महाकुम्भ 2025: टेंट सिटी में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, जानिए क्या-क्या खास होगा?

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Dec 2, 2024, 11:06 PM IST

महाकुंभ 2025 के टेंट सिटी में स्विस कॉटेज, डीलक्स टेंट और आधुनिक सुविधाओं के साथ श्रद्धालुओं के लिए वर्ल्ड क्लास आवास की सुविधा। जानें इस भव्य आयोजन में क्या विशेष अनुभव मिलेगा।

महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, योगी सरकार ने महाकुंभ क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी वाली टेंट सिटी की स्थापना का निर्णय लिया है। यह टेंट सिटी न केवल श्रद्धालुओं को आरामदायक आवास देगी, बल्कि एक यूनिक एक्सपीरियंस भी उपलब्ध कराएगी।

यूपीएसटीडीसी करा रहा है टेंट्स सिटी का निर्माण

टेंट सिटी का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा किया जा रहा है। इसमें 6 प्रमुख पार्टनर कंपनियां–आगमन, कुम्भ कैम्प इंडिया, ऋषिकुल कुम्भ कॉटेज, कुम्भ विलेज, कुम्भ कैनवस और एरा शामिल हैं। यह टेंट सिटी सेक्टर-20 (अरैल), महाकुंभ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी। जिसमें 2000+ स्विस कॉटेज टेंट होंगे। सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा टेंट, स्विस कॉटेज और डॉर्मिटरी की भी सुविधा होगी। 1500 से 35,000 रुपये डेली ठहरने का किराया होगा। यदि कोई अतिरिक्त व्यक्ति रूकता है तो उसका 4000-8000 रुपये लगेगा।

टेंट सिटी में होंगी ये वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल की तरह फेसिलिटी उपलब्ध होगी। 
मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों तरह के टेंट्स होंगे।
टेंट्स में एसी, डबल बेड, और सोफा सेट।
राइटिंग डेस्क और कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स।
इलेक्ट्रिक गीजर और मॉस्किटो नेट।
वाईफाई, डाइनिंग एरिया और कॉमन सिटिंग एरिया।
रजाई, कंबल और फायर एक्सटिंगुइशर।
विला टेंट: 900 स्क्वेयर फीट।
सुपर डीलक्स: 480-580 स्क्वेयर फीट।
डीलक्स ब्लॉक: 250-400 स्क्वेयर फीट।
नदी किनारे शांत और मनोरम दृश्य।
प्राकृतिक पर्यावरण का सुखद अनुभव।

विदेशी श्रद्धालुओं के लिए खास व्यवस्था

महाकुंभ 2025 में 75 देशों के लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उनके रहने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। इस टेंट सिटी का संचालन 1 जनवरी से 5 मार्च तक किया जाएगा। ताकि महाकुंभ के दरम्यान विदेशी श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। यूपीएसटीडीसी की आधिकारिक वेबसाइट या महाकुंभ ऐप के जरिए टेंट्स सिटी बुक किया जा सकता है। विदेशी पर्यटकों के लिए गाइड और अनुवादक की सुविधा भी उपलब्ध है।

ये भी पढें-यूपी-बिहार की महिलाओं के लिए अच्छी खबर, जानिए दिल्ली में 1000 रुपये पाने का  तरीका

click me!