सरकारी स्कीम्स: लाडली बहना vs लाडला भैया: कौन-सी स्कीम ज्यादा बेहतर, जानें क्या है खास

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 17, 2024, 2:46 PM IST

महाराष्ट्र सरकार ने 12वीं पास छात्रों के लिए लाडला भाई स्कीम की घोषणा की है, जिसमें छात्रों को हर महीने 6,000 रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। इस स्कीम का उद्देश्य युवाओं को लुभाना और बेरोजगारी कम करना है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, जम्मू काश्मीर और हरियाणा जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले एक साल में होने वाल हैं। सत्तासीन गर्वनमेंट पुर्नवापसी की तैयारी में है, तो विपक्ष भी सरकार में लौटने की योजना बना रहा है। इन्हीं तैयारियों के बीच महाराष्ट्र गर्वनमेंट ने पहली बार वोटर बने युवाओं को लुभाने  वाली एक स्कीम लांच करने की घोषणा कर दी है। 

12वीं पास छात्रों को गर्वनमेंट देगी हर महीने 6,000 की स्कॉलरशिप
मध्य प्रदेश गर्वनमेंट की लाडली बहना स्कीम की तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार प्रदेश में लाडला भाई स्कीम लांच करने की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत सरकार हर 12वीं पास छात्र को 6,000 रुपए महीने की आर्थिक मदद करेगी। सीएम एकनाथ शिंदे गर्वनमेंट ने स्कीम के बारे में कहा कि इसी स्कीम के तहत डिप्लोमा कर रहे छात्रों को 8,000 रुपए और ग्रेजुएशन कर रहे छात्रों को 10,000 रुपए महीने दिया जाएगा।

Good move by Eknath Shinde Maha govt to generate Employment

Maharashtra govt announces 'Ladla Bhai Yojana' for boys after Ladli Behan scheme

Youth who pass
12th grade - Rs 6,000 pm
Diploma-Rs 8,000 pm
Graduate- Rs 10,000 pm

They will undergo a one-year apprenticeship gaining… pic.twitter.com/5nb7I45caB

— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo)

 

चुनावी साल में विपक्षी हमले पर एकनाथ शिंदे गर्वनमेंट का मास्टर स्ट्रोक
महाराष्ट्र की एकनाथ शिदें गर्वनमेंट ने प्रदेश के 12वीं पास युवाओं को लाडला भाई स्कीम की घोषणा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। जानकार इसे विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। क्योकि CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फणनवीश और अजीत पवार की टीम इस स्कीम के जरिए सभी समुदाय के युवाओं को जोड़ने की तैयारी में है। ध्यान रहें कि महाराष्ट्र में बढ़ती बेरोजगारी और विपक्ष के हमले के बाद से एकनाथ शिंदे सरकार कई बार बैकफुट पर आती दिखी। राजनीतिक विश्लेषकों का मनाना है कि शिंदे गर्वनमेंट ने लाडला भाई स्कीम के जरिए विपक्ष के हमले के काट निकाला है। 

CM एकनाथ शिंदे ने दी स्कीम के बारे में जानकारी
लाडला भाई स्कीम की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत हमारी गर्वनमेंट प्राइवेट फर्म, कंपनी एवं कारखानों में अप्रेंटिसशिप कर रहे युवाओं के लिए आर्थिक मदद करने की योजना बनाई है। उसी के तहत लाडला भाई स्कीम लांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश में ऐसा पहली दफा होगा कि जिसमें हम बेरोजगारों की इतनी बड़ी मदद करने जा रहे हैं।  उन्होंने बताया कि इस स्कीम के तहत युवाओं को फैक्ट्रियों में अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा, गर्वनमेंट उन्हें स्कॉलरशिप देगी। 

शिवसेना यूटीबी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की थी मांग
गौरतलब है कि शिवसेना यूटीबी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल ही में प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने विधानसभा सेशन के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा था कि प्रदेश में युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। हम प्रदेश सरकार से मध्य प्रदेश गर्वनमेंट की लाडली बहना स्कीम की तर्ज पर महाराष्ट्र के युवाओं के लिए स्कीम लाने की मांग करते हैं, क्योकि लड़के और लड़कियां दोनों कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। ऐसे में लड़कियों के साथ लड़कों के मदद वाली स्कीम प्रदेश में लागू होनी चाहिए। उद्धव ठाकरे की इस मांग पर सरकार की घोषणा के और भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। 

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: इस स्टेट की प्राइवेट इंडस्ट्री में इन्हें मिलेगा 100% रिजर्वेशन, चेक डिटेल

click me!