महाराष्ट्र सरकार की लाडली बहन योजना, जिसमें हर महिला को ₹1500 मासिक सहायता मिलती है, चुनाव के दौरान क्या बदल जाएगी? जानें अब तक कितनी किस्तें जारी हुईं।
Maharashtra Ladki Bahin Scheme: महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मुख्यमंत्री लाडली बहिन योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत हर पात्र महिला को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिसका सीधा असर राज्य में महिलाओं के जीवन स्तर पर पड़ रहा है। इस बार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं, और ऐसे में सवाल उठता है कि चुनाव का इस योजना पर क्या असर होगा? क्या चुनाव के दौरान योजना की अगली किस्त उन्हें समय पर मिल पाएगी या नहीं?
अब तक तीन किस्तें भेजी जा चुकी हैं महिलाओं के खाते में
अब तक इस योजना के तहत तीन किस्तें भेजी जा चुकी हैं, तीसरी किस्त 25 सितंबर को दी गई थी। नवंबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके मद्देनजर चौथी किस्त को समय से पहले जारी करने की संभावना जताई जा रही है। सरकार चाहती है कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचे। इसलिए माना जा रहा है कि चुनावों के पहले नवम्बर के महीने में ही अगली किस्त जारी की जा सकती है।
एमपी की तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लाडली बहिन योजना से उम्मीद
चुनावों से पहले अक्सर सरकारें कई कल्याणकारी योजनाओं को प्रॉयरिटी पर लागू करती हैं ताकि मतदाताओं का समर्थन मिल सके। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में लाडली बहिन योजना ने भाजपा की वापसी में अहम भूमिका निभाई थी। इसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार को उम्मीद है कि लाडकी बहिन योजना चुनावों में सकारात्मक नतीजे दे सकती है।
चुनाव नतीजों पर निर्भर है योजना का भविष्य
लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या चुनाव के बाद भी यह योजना जारी रहेगी। जानकार कहते हैं कि यह चुनाव नतीजों पर निर्भर करता है। चुनाव बाद योजना के बजट और बेनिफिशियरी की संख्या में बदलाव संभव है। सरकार कुछ अतिरिक्त लाभ जोड़ सकती है या इसकी धनराशि में बढ़ोतरी कर सकती है। जिन महिलाओं को पिछली किस्तें नहीं मिल पाई हैं, उनके लिए सभी पिछली किस्तें एक साथ जारी करने का भी प्रावधान रखा गया है।
ये भी पढें-मजदूरों को भी मिलती है पेंशन, जानें कैसे अप्लाई करें?