हेलो! आप मनी लाॅड्रिंग...और ले उड़े 25 करोड़- देश में साइबर क्राइम की सबसे बड़ी घटना- यहां पढ़ें क्या है माजरा

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Apr 27, 2024, 12:48 PM IST

Cyber Crime: मुंबई में साइबर फ्रॉड का एक ऐसा प्रकरण सामने आया है, जो ऑनलाइन ठगी के इतिहास में सबसे बड़ी घटना है। साइबर क्रिमिनल्स ने मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering) के नाम पर एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) की रिटायर्ड महिला डायरेक्टर से 25 करोड रुपए की ठगी कर ली।

Cyber Crime: मुंबई में साइबर फ्रॉड का एक ऐसा प्रकरण सामने आया है, जो ऑनलाइन ठगी के इतिहास में सबसे बड़ी घटना है। साइबर क्रिमिनल्स ने मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering) के नाम पर एक मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) की रिटायर्ड महिला डायरेक्टर से 25 करोड रुपए की ठगी कर ली।

Cyber Crime की शिकार महिला ने लोन लेकर दिया ठगों को रुपए
रिटायर्ड महिला डायरेक्टर ने केस से बचने के लिए अपनी और अपनी मां के शेयर, म्युचुअल फंड (Mutual Fund) तक बेच दिए। रकम पूरी नहीं हुई तो गोल्ड लोन (Gold Loan) लेकर ठगों को दे दिया। सच्चाई पता चलने के बाद पीड़िता ने  Mumbai Police में शिकायत दर्ज कराई।

Cyber Crime सेल मुंबई ने सीज किए 31 संदिग्ध बैंक एकाउंट 
मुंबई पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर 31 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। यह धोखाधड़ी 6 फरवरी से 3 अप्रैल 2024 के बीच हुई थी। पश्चिमी मुंबई में रहने वाली रिटायर्ड महिला डायरेक्टर ने पुलिस को बताया है कि वॉट्सऐप कॉल के जरिए उसके साथ ठगी हुई है।ठगी करने वालों ने बताया कि उनके फोन नंबर और आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े पाए गए हैं।

Cyber Crime करने वालों ने व्हाट्सएप पर किया कॉल
पीड़ित महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक  व्हाट्सएप कॉल आई। काॅलर ने खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताया। कॉलर ने कहा कि उसके 3 मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे। कारण पूछने पर कॉलर ने बताया कि साइबर सेल के प्रदीप सांवत को कॉल कनेक्ट कर रहा है। उसके बाद महिला की प्रदीप सांवत नामक शख्स से बात कराई। जिसने बताया कि उसके खिलाफ मनी लाॅड्रिंग की कंप्लेन है। 

Cyber Criminals ने कहा चीन में बेंच दिए गए डाक्यूमेंट 
पुलिस वाले फ्रॉड ने कहा कि इसकी जांच CBI कर रही है और उसके बाद उसने तीसरे व्यक्ति को काॅल ट्रांसफर कर दी। कथित CBI ऑफिसर राजेश मिश्रा बताते हुए तीसरे साइबर क्रिमिनल ने कहा कि उनका बैंक खाता और आधार कार्ड चीन में बेच दिया गया है। जिसमें 6.8 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। चूंकि वह एक सीनियर सिटिजन हैं, इसलिए उन्हें पुलिस स्टेशन नहीं बुलाया जाएगा।

Cyber Criminals ने मदद का दिया आश्वासन
कॉलर ने महिला से यह भी कहा कि मुझे लगता है कि आप निर्दोष हैं। इसलिए मैं आपकी मदद करूंगा। उसने महिला को बताया कि उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। उसने पहचान के लिए कई आरोपियों की तस्वीरें भी भेजी। कथित राजेश मिश्रा ने महिला से कहा कि वह किसी से मामले पर चर्चा न करे और बिना अनुमति के महाराष्ट्र से बाहर न जाए।

Cyber Criminals ने गुप्त बैंक एकाउंट में मंगवाई रकम
इसके बाद कथित राजेश मिश्रा ने महिला को वॉट्सऐप पर एक पत्र भेजा। जिसमें उसे एक गुप्त बैंक खाते में रुपये ट्रांसफर करने को कहा। उसने यह भी कहा कि अगर वह रुपये भेजने में विफल रहीं, तो उन्हें 1 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा और 3 साल की जेल होगी। उससे पहले  पुलिसकर्मी प्रदीप सावंत, आईएनएस साइबर और राजेश मिश्रा ने अपनी आईडी भी भेजी थी। जालसाजों ने पीड़ित से कहा कि उसका पैसा RBI के पास जाएगा। इस बीच जालसाजों ने पीड़ित के नाम पर एक चालू एकांउट खोला, जिसमें महिला ने 25 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए।


ये भी पढ़ें...
गाड़ी में अगर आप इस वक्त डलवाते हैं डीजल-पेट्रोल तो हो जाइए सावधान! अन्यथा होगा तगड़ा नुकसान

 

click me!