mynation_hindi

मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू- अप्लाई करने के प्रॉसेज से लेकर लास्ट डेट तक देखें डिटेल

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 22, 2024, 05:54 PM IST
मुंबई यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू- अप्लाई करने के प्रॉसेज से लेकर लास्ट डेट तक देखें डिटेल

सार

Mumbai University  PGAdmission 2024 Schedule:  मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपकमिंग एकेडिमक ईयर के लिए पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेज शुरू कर दिया है। इंट्रेस्टेड और इलेजिबिल कैंडिडेट एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट  muadmission.samarth.edu.in पर जा सकते हैं। साइंस, कामर्स और आर्ट एवं मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश प्रारंभ है। 

Mumbai University  PGAdmission 2024 Schedule:  मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपकमिंग एकेडिमक ईयर के लिए पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेज शुरू कर दिया है। इंट्रेस्टेड और इलेजिबिल कैंडिडेट एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट  muadmission.samarth.edu.in पर जा सकते हैं। साइंस, कामर्स और आर्ट एवं मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश प्रारंभ है। 

Mumbai University PG Admission 2024 Schedule: 15 जून को है लास्ट डेट
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अप्लाई प्रॉसेज पूरा करने की लास्ट डेट 15 जून 2024 है। पीजी प्रवेश के लिए पहली मेरिट लिस्ट 26 जून को जारी की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट के लिए ऑनलाइन पेमेंट 27 जून से 1 जुलाई के बीच शाम 5 बजे तक किया जा सकता है। दूसरी मेरिट लिस्ट 2 जुलाई को शाम 6 बजे तक जारी की जाएगी। ऑनलाइन पेमेंट 3 से 5 जुलाई के बीच शाम 5 बजे तक पूरा किया जाना चाहिए।

Mumbai University PG Admission 2024 Schedule: ये है जरूरी डाक्यूमेंट

  1. शैक्षणिक सत्र 1 जुलाई से शुरू होगा। 
  2. उनमें यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से उचित रूप से भरे गए ऑनलाइन प्री-एनरोलमेंट फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी।
  3. रिक्वायरमेंट भरा हुआ प्रवेश फॉर्म और सूचना फॉर्म। - मूल HSC मार्कशीट की तीन प्रमाणित फोटोकॉपी।
  4. पासिंग सर्टिफिकेट और SSC मार्कशीट की एक प्रमाणित प्रति।
  5. प्रवेश पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट muadmission.samarth.edu.in पर उपलब्ध हैं। 
  6. मुंबई विश्वविद्यालय भारत के सबसे पुराने और प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है।
  7. यूनिर्विसिटी को अप्रैल 2017 में नेशनल असिसमेंट और Accreditation Council (NAAC) द्वारा 'A++ ग्रेड का दर्जा मिला है। 

 

जानिए कब शुरू होंगे यूजी के एडमिशन
मुंबई यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेज में दाखिले शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि विवि की तरफ से यूजी कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा।

 


ये भी पढ़ें...
जेईई एडवांस 2024 का इंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी- जाने क्या हैं स्टूडेंटों के लिए इंपॉर्टेंट गाइडलाइन


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स