JEE Advanced 2024: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास 26 मई 2024 को 2 शिफ्ट में ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस्ड 2024 आयोजित करेगा। यह एग्जाम IIT में ग्रेजुएट में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है। IIT मद्रास इस वर्ष JEE एडवांस्ड का आयोजन करने वाला संस्थान है।

JEE Advanced 2024: क्या होगा क्वेश्चन पेपर का प्रारूप?
एग्जाम में 2 क्वेश्चन पेपर होंगे। पेपर 1 और पेपर 2, प्रत्येक 3 घंटे की अवधि का। कैंडिडेटों को दोनों पेपर देने होंगे। प्रत्येक क्वेश्चन पेपर में 3 अलग-अलग खंड होंगे अर्थात फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ। IIT मद्रास द्वारा साझा किए गए आधिकारिक नोटिस के अनुसार एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेटों को एग्जाम हॉल में कुछ निर्देशों का पालन करना होगा।

JEE Advanced 2024: एग्जाम सेंटर कितने बजे खुलेंगे?
छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर पहले से ही रिपोर्ट करना चाहिए और एडमिट कार्ड में उल्लिखित अपेक्षित औपचारिकताएं पूरी करनी चाहिए। एग्जाम सेंटर सुबह 7 बजे से खुलेंगे। उन्हें डाउनलोड किए गए एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी और अपना वैध मूल फोटो आई कार्ड के साथ लाना होगा।

JEE Advanced 2024: एग्जाम सेंटर पर मान्य होगी इनमें से कोई एक ID
जेईई एडवांस 2024 के लिए स्टूडेंटों पास एग्जाम के लिए आधार कार्ड, स्कूल/कॉलेज/संस्थान आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, फोटो के साथ नोटरीकृत प्रमाण पत्र होना जरूरी है। एग्जाम सेंटर पर निरीक्षकों के साथ-साथ IIT रिप्रजेंटेटिव द्वारा कैंडिडेट की पहचान वेरीफाई की जाएगी। यदि कैंडिडेट की पहचान संदिग्ध है, तो उसे एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

JEE Advanced 2024: एग्जाम में अनुचित साधनों के प्रयोग पर होगी कार्रवाई 
जेईई एडवांस 2024 एग्जाम में प्रतिरूपण या अनुचित साधनों का उपयोग गंभीर अपराध माना जाता है और ऐसा करने पर JEE (एडवांस्ड) 2024 और सभी प्रवेश संबंधी प्रक्रियाओं से उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऐसे कैंडिडेटों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

JEE Advanced 2024: सिर्फ ये चीजें ले जा सकेंगे अंदर
जेईई एडवांस 2024 के एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने से पहले सभी कैंडिडेटों की तलाशी ली जाएगी। जिसमें महिला कैंडिडेटों की तलाशी भी शामिल है। एग्जाम हॉल के अंदर केवल पेन, पेंसिल, पारदर्शी बोतल में पीने का पानी, डाउनलोड किया हुआ एडमिट कार्ड और एक मूल फोटो पहचान पत्र ले जाने की अनुमति है।

JEE Advanced 2024: इन सामानों को एग्जाम सेंटर पर ले जाने की है मनाही
छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कोई भी मुद्रित/खाली/हाथ से लिखा हुआ कागज, लॉग टेबल, राइटिंग पैड, स्केल, इरेज़र, ज्योमेट्री/पेंसिल-बॉक्स, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, वॉलेट, हैंडबैग, कैमरा, गॉगल्स या इसी तरह की अन्य वस्तुएं नहीं ले जा सकते हैं। 

 


ये भी पढ़ें...
Driving License के लिए अब खत्म होगा ड्राइविंग टेस्ट- 01 जून से लागू होंगे नए ड्राइविंग रूल्स- करें चेक