NEET PG की नई Exam Dates घोषित- दो शिफ्ट में होगा एग्जाम- देखें अन्य डिटेल्स

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 5, 2024, 3:53 PM IST
Highlights

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने शुक्रवार को NEET PG Exam Dates की घोषणा कर दी, जो पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एजेंसी ने एग्जाम डेट 11 अगस्त 2024 तय की है।

NEET PG New Exam Dates: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने शुक्रवार को NEET PG Exam Dates की घोषणा कर दी, जो पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। एजेंसी ने एग्जाम डेट 11 अगस्त 2024 तय की है। एजेंसी की ओर से जारी रिलीज में कहा गया है कि यह दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 22 जून को होने वाले NEET PG Exam को UG एग्जाम के लिए लीक हुए पेपर सहित कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच शुरू होने से कुछ घंटे पहले कैंसिल कर दिया गया था।

NEET PG एग्जाम कैंसिल होने की क्या थी वजह?
एग्जाम कैंसिल होने के बाद NBE के अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने कहा था कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि शिक्षा मंत्रालय एग्जाम प्रॉसेस की मजबूती की जांच करना चाहता था और यह आश्वासन प्राप्त करना चाहता था कि इस प्रॉसेस में कोई कमजोरी नहीं है। उन्होंने कहा कि एनबीई पिछले 7 वर्षों से नीट-पीजी का आयोजन कर रहा है और बोर्ड के सख्त SOP के कारण पेपर लीक की कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

NEET PG Exam मे इस बार रहेगी एंटी साइबर क्राइम बॉडी की नहर
नई डेट की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों द्वारा परीक्षा अनियमितताओं के मद्देनजर सरकार के एंटी साइबर क्राइम बॉडी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद की गई है। सरकार ने कहा था कि वह NEET PG के प्रॉसेस की मजबूती का इन डेप्थ ईवैल्युएशन करेगी। बैठक में सुझाए गए उपायों में एग्जाम से दो घंटे पहले क्वेश्चन पेपर तैयार करना शामिल था। NEET PG  का आयोजन देश भर के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए MBBS डिग्री होल्डर्स की एलिजबिलिटी का असिस्मेंट करने के लिए किया जाता है। 

NEET PG Exam में धांधली को लेकर पूरे देश में हुआ हंगामा
NEET PG 2024 पेपर लीक और UGC-NET को कैंसिल करने को लेकर बड़े पैमाने पर विवाद के बीच हजारों छात्रों ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया। गुजरात के 50 सफल NEET-UG कैंडिडेटों ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को विवादित एग्जाम कैंसिल करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की। यह पिटीशन मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा दोबारा एग्जाम कराने और एलीगेशन के आरोपों से ग्रस्त एग्जाम के कंडक्ट की जांच जैसी राहत की मांग करने वाली 26 याचिकाओं पर सुनवाई से कुछ दिन पहले दायर की गई थी।

NEET PG Exam में इस वजह से लगे थे धांधली के आरोप 
कुल 67 छात्रों ने 720 नंबर प्राप्त किए थे, जो NTA के इतिहास में अभूतपूर्व है, जिसमें हरियाणा के एक केंद्र से 6 छात्र शामिल हैं, जिससे 5 मई को आयोजित परीक्षा में अनियमितताओं का संदेह पैदा हो गया है। यह आरोप लगाया गया है कि ग्रेस मार्क्स की वजह से 67 छात्रों ने शीर्ष रैंक साझा की। NTA द्वारा घोषित रिवाइज रिजल्ट में NEET-UG में शीर्ष रैंक शेयर करने वाले कैंडिडेटों के नंबर 67 से घटकर 61 हो गए।

 


ये भी पढ़ें...
सरकारी स्कीम्स: किन लोगों को मिलती है BH नंबर प्लेट, जानें इसे लगवाने का सबसे बड़ा फायदा

click me!