NTA इस दिन जारी करेगा NEET UG 2024 रिजल्ट- उससे पहले Answer Key होगी रिलीज- देखें लेटेस्ट अपडेट

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 26, 2024, 11:24 AM IST

NEET UG 2024 Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ड्यू टाइम में NEET UG 2024 आंसर की जारी कर देगी। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) की प्रोविजनल आंसर की कैंडिडेटों को NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर उपलब्ध होगी। प्रोविजनल आंसर की neet.ntaonline.in पर भी मिलेगी।

NEET UG 2024 Answer Key: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ड्यू टाइम में NEET UG 2024 आंसर की जारी कर देगी। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG) की प्रोविजनल आंसर की कैंडिडेटों को NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर उपलब्ध होगी। प्रोविजनल आंसर की neet.ntaonline.in पर भी मिलेगी।

NEET UG 2024 आंसर की कैसे करें डाउनलोड?
NEET UG 2024 आंसर की के साथ NTA ऑफ़लाइन एग्जाम में कैंडिडेटों के रिस्पाॅश (OMR शीट की स्कैन कॉपी) और क्वेश्चन भी अपलोड करेगा। सभी को कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट से एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के तुरंत बाद ऑब्जेक्शन विंडो ओपेन जाएगी।  कैंडिडेटों को प्रत्येक क्वेश्चन के लिए प्रोसेसिंग फीस का पेमेंट करना होगा, जिस पर वे ऑब्जेक्शन लगाना चाहते हैं।

24 लाख से ज्यादा बच्चों ने लिया था NEET UG 2024 एग्जाम में हिस्सा
NEET UG 2024 पेन-एंड-पेपर टेस्ट NTA द्वारा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही पाली में आयोजित किया गया था। देश भर के 557 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में 24 लाख से ज़्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। ग्रेजुएट के लिए NTA सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) की प्रोविजनल आंसर की कैंडिडेटों को NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in पर भी उपलब्ध होगी।

NTA ने NEET UG 2024 रिजल्ट डेट बताई 14 जून, इस दिन आ सकती है आंसर की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के शेड्यूल के अनुसार नीट यूजी 2024 रिजल्ट 14 जून 2024 को जारी किया जाएगा। पिछले कुछ सालों का ट्रेंड देखें तो NEET UG आंसर की (NEET UG Answer Key 2024 Date) रिजल्ट जारी होने से 2 हफ्ते पहले रिलीज की जाती है । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि NEET UG Answer Key 2024 जून के पहले वीक में जारी की जा सकती है। 

click me!