NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2024 के लिए 01 जून के आस पास आंसर की जारी करेगा। आंसर की एक बार जारी होने के बाद इंट्रेंस एग्जाम की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर उपलब्ध होगी। जिसे इस वेबसाइट पर जाकर डाउन लोड किया जा सकता है।
NEET UG 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG) 2024 के लिए 01 जून के आस पास आंसर की जारी करेगा। आंसर की एक बार जारी होने के बाद इंट्रेंस एग्जाम की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर उपलब्ध होगी। जिसे इस वेबसाइट पर जाकर डाउन लोड किया जा सकता है।
कैंडिडेटों को आंसर चैलेंज के लिए कितनी देनी होगी फीस?
NEET UG 2024 Answer Key आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेटों के पास ऑब्जेक्शन करने और किसी भी आंसर को चैलेंज करने का ऑप्शन होगा, जो उन्हें गलत लगता है। उन्हें एक आंसर को चैलेंज करने के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी। सभी चैलेंज को प्रस्तुत करने के बाद NTA उनका रिव्यू करेगी और प्रोविजनल आंसर की तैयार करेगी। NEET UG रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा। आंसर की के अलावा एग्जाम बॉडी कैंडिडेटों की NEET OMR फीडबैक सीट भी जारी करेगा।
NEET UG 2024 Answer Key कब जारी होगी?
भारतीय मेडिकल कॉलेज से MBBS करने के इच्छुक युवा नीट यूजी परीक्षा देते हैं। कई विदेशी मेडिकल कॉलेजों में भी नीट यूजी क्वालिफाइंग मार्क्स के जरिए एडमिशन मिलता है। NEET UG 2024 Answer Key रिजल्ट जारी होने से कम से कम 2 हफ्ते पहले जारी की जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि NEET UG 2024 Answer Key 01 जून 2024 के आस-पास रिलीज की जा सकती है। कैंडिडेट exams.nta.ac.in/neet-ug पर ही आंसर की चेक कर सकते हैं।
NEET UG 2024 Result कब आएगा?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET ) है। ये एग्जाम दो स्तरों पर होता है- NEET UG और NEET PG। इस साल NEET PG एग्जाम 16 जून 2024 को होना है। NEET UG का एग्जाम 5 मई 2024 को हो चुकाहै। NEET UG 2024 का रिजल्ट NEET PG एग्जाम से पहले जारी कर दिया जाएगा। NTA शेड्यूल के मुताबिक NEET UG 2024 Result 14 जून 2024 को घोषित कर दिया जाएगा। NEET UG 2024 के कैंडिडेट NTA की वेबसाइट exams.nta.ac.in/neet-ug पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
आंसर की चेक करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप
ये भी पढ़ें...
JEE Advanced 2024 result: कब आएगा रिजल्ट- सीट आवंटन का क्या है शेड्यूल- यहां पढ़ें पूरा डिटेल