NEET UG 2024 मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित-हाई स्कोरर कैंडिडेट लिस्ट डेट से लेकर रिजल्ट तक यहां करें चेक

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 5, 2024, 10:54 AM IST

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2024 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपना रिजल्ट देखने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) 2024 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपना रिजल्ट देखने के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। नतीजे वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET और neet.ntaonline.in पर होस्ट किए गए हैं। रिजल्ट्स के साथ ही एजेंसी टॉपर्स के नाम और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स और पर्सेंटाइल स्कोर की भी घोषणा करेगी।

NTA कब जारी करेगा हाई स्कोररर और क्वालीफाई कैंडिडेटों की लिस्ट 
NTA के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक रिजल्ट लाइव हो गए हैं, कैंडिडेट वेबसाइट के जरिए चेक कर सकते हैं। हाई स्कोरर और क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेटों का डिटेल जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।  इस साल अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रिकॉर्ड 23 लाख कैंडिडेटों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 10 लाख से अधिक छात्र और लगभग 13 लाख छात्राएं तथा 24 थर्ड जेंडर कैटेगरी के छात्र शामिल थे।

एरिया वाइज में यूपी से सबसे ज्यादा कैंडिडेटों ने कराया रजिस्ट्रेशन
एरिया वाइज उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,39,125 कैंडिडेट रजिस्ट्रड हुए। उसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 और राजस्थान में 1,96,139 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए। तमिलनाडु में 1,55,216 और कर्नाटक में 1,54,210 रजिस्ट्रेशन हुए। 2023 में कुल 20,87,449 कैंडिडेटों ने NEET-UG के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी। NTA ने एग्जाम में 97.7 प्रजेंटेंशन रिकार्ड किया था। NTA ने पहले ग्रेजुएट इंट्रेंस एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी।

सफल स्टूडेंट किस-किस कोर्स में ले सकेंगे प्रवेश 
NEET स्कोर विभिन्न ग्रेजुएट मेडिकल एंड डेंटल मेडिकल प्रोग्राम में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं, साथ ही मान्यता प्राप्त पशु मेडिकल कॉलेजों में 15% VCI कोटा के तहत BSc (H) नर्सिंग और BVSc & AH क्रोस में भी प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों (rmed Forces Medical Service Hospitals) में BSc नर्सिंग नर्सिंग में प्रवेश लेने के इच्छुक कैंडिडेटों के लिए NEET योग्यता पूरी करना एक शर्त है।

कब जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर की?
NEET UG 2024 परीक्षा 2.4 मिलियन से अधिक कैंडिडेटों ने हिस्सा लिया था। प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की जा चुकी है। कैंडिडेटों के पास प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन के लिए 31 मई तक का समय था। पिछले वर्ष NEET UG कट-ऑफ परसेंटेज जनरल कैटेगरी के MBBS और BDS छात्रों के लिए 50  जबकि OBC, SC और ST कैंडिडटों के लिए 40 था।

 

ये भी पढ़ें...
NEET UG 2024 के रिजल्ट में देखें टॉपर्स लिस्ट-रजिस्ट्रेशन में ये स्टेट रहा अव्वल-रिजल्ट में ये राज्य बना टॉपर

click me!