NEET UG 2024 : इस साल हाल ही में जारी किए गए NEET अंडरग्रेजुएट रिजल्ट 2024 में करीब 67 छात्रों ने टॉप पर्सेंटाइल हासिल किया है। NEET UG 2024 के लिए टॉप पर्सेंटाइल 99.997129 रहा है। दूसरा सबसे ज़्यादा पर्सेंटाइल 99.997086 है, जिसे हरियाणा की विशाखा ने हासिल किया है, जबकि तीसरा सबसे ज़्यादा पर्सेंटाइल 99.997043 है, जिसे हरियाणा के यश कटारिया ने हासिल किया है। इस साल के नतीजों में राजस्थान को सबसे ज़्यादा टॉपर्स मिले हैं। NTA NEET के नतीजों में राजस्थान के कुल 11 उम्मीदवारों ने रैंक 1 हासिल की है।

यूपी के बजाय इस स्टेट के बच्चे बने ज्यादा टॉपर
एरिया वाइज उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 3,39,125 कैंडिडेट रजिस्ट्रड हुए। उसके बाद महाराष्ट्र में 2,79,904 और राजस्थान में 1,96,139 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए। तमिलनाडु में 1,55,216 और कर्नाटक में 1,54,210 रजिस्ट्रेशन हुए। 2023 में कुल 20,87,449 कैंडिडेटों ने NEET-UG के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा 7 मई को आयोजित की गई थी। NTA ने एग्जाम में 97.7 प्रजेंटेंशन रिकार्ड किया था।

कब हुई थी मेडिकल प्रवेश परीक्षा?
NEET स्कोर विभिन्न ग्रेजुएट मेडिकल एंड डेंटल मेडिकल प्रोग्राम में प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण हैं, साथ ही मान्यता प्राप्त पशु चिकित्सा कॉलेजों में 15% VCI कोटा के तहत BSc (H) नर्सिंग और BVSc & AH कोर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में BSc नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए NEET योग्यता प्राप्त करना एक शर्त है।

कब जारी हुई थी प्रोविजनल आंसर की?
NEET UG 2024 परीक्षा 2.4 मिलियन से अधिक कैंडिडेटों ने हिस्सा लिया था। प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की जा चुकी है। कैंडिडेटों के पास प्रोविजनल आंसर की पर ऑब्जेक्शन के लिए 31 मई तक का समय था। पिछले वर्ष NEET UG कट-ऑफ परसेंटेज जनरल कैटेगरी के MBBS और BDS छात्रों के लिए 50 जबकि OBC, SC और ST कैंडिडटों के लिए 40 था।


ये भी पढ़ें...
NEET UG 2024 मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट घोषित-हाईस्कोरर कैंडिडेट लिस्ट डेट से लेकर रिजल्ट तक यहां करें चेक