NEET UG Result 2024: NTA ने कैंडिडेटों के एग्जाम टाइम लॉस की कंप्लेन पर लिया ये एक्शन- नंबर्स को किया क्लीयर

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 5, 2024, 1:42 PM IST
Highlights

NEET UG Result 2024 Declared: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि जिन कैंडिडेटों ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG 2024) के दौरान टाइम लूजिंग ड्यूरेशन की कंप्लेन की थी, उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं।

NEET UG Result 2024 Declared: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि जिन कैंडिडेटों ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (NEET UG 2024) के दौरान टाइम लूजिंग ड्यूरेशन की कंप्लेन की थी, उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं। कुल 67 कैंडिडेटों ने 99.997129 के प्रतिशत स्कोर के साथ NEET अखिल भारतीय रैंक (AIR) 1 हासिल की है। NEET 2024 रिजल्ट मंगलवार को जारी किए गए।

कैंडिडेट की इस कंप्लेन को NTA  ने ऐसे किया दूर
NTA ने बताया कि NTA को 05 मई 2024 को एग्जाम के आयोजन के दौरान टाइम लूजिंग ड्यूरेशन की चिंता जताते हुए NEET(UG) 2024 के कैंडिडेटों से कुछ रिप्रजेंटेंशन और कोर्ट केस प्राप्त हुए। NTA ने ऐसे केसों पर विचार किया और नार्मलाईजेशन फार्मूला जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने 13 जून 2018 के निर्णय के अनुसार तैयार और अपनाया है, को NEET(UG) 2024 के कैंडिडेटों द्वारा सामना किए गए टाइम लूजिंग को संबोधित करने के लिए लागू किया गया था।

किन कैंडिडैटों को दिया गया ग्रेस माॅर्क्स?
NTA ने स्पष्ट किया है कि एग्जाम टाइम लॉस का पता लगाया गया और ऐसे कैंडिडेटों ग्रेस मार्क्स के साथ कंपंसेशन दिया गया। इसलिए कैंडिडेट के नंबर 718 या 719 भी हो सकते हैं। यह बयान हाल ही में जारी किए गए NEET रिजल्ट नोटिफिकेशन में अनुसूचित जाति (SC) श्रेणी के लिए श्रेणी-वार NEET टॉपर्स के नंबर्स को हटाने के संबंध में कई कैंडिडेटों द्वारा उठाई गई चिंताओं के बाद आया है।

NTA से कैंडिडेटों ने नंबर्स को लेकर क्या की डिमांड?
अभ्यर्थियों ने 718 और 719 नंबरों पर भी क्लियरीफिकेशन मांगा। मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रत्येक सही आंसर के लिए 4 नंबर दिए जाते हैं, और प्रत्येक गलत आंसर के लिए 1 नंबर काटा जाता है। इस प्रकार कुल 720 नंबरों के साथ, दूसरा हाईएस्ट प्राप्त करने योग्य स्कोर 716 है। 718 और 719 नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के NEET स्कोरकार्ड सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए।

 

ये भी पढ़ें...
NEET UG 2024 के रिजल्ट में देखें टॉपर्स लिस्ट-रजिस्ट्रेशन में ये स्टेट रहा अव्वल-रिजल्ट में ये राज्य बना टॉपर

 

click me!