New Fastag Rules: 1 अप्रैल से बदलेंगे टोल टैक्स के नियम! कौन से वाहन होंगे फ्री और किन पर लगेगा दोगुना चार्ज?

New Fastag Rules: 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगे नए Fastag नियम! जानें किन वाहनों को मिलेगी टोल टैक्स में छूट और किन्हें देना होगा दोगुना शुल्क। पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

 

Fastag Rules Update: अगर आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं और फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। 1 अप्रैल 2025 से फास्टैग नियमों में बदलाव होने जा रहा है। फास्टैग से जुड़े नियम अगले कुछ दिनों में बदलने जा रहे हैं, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने हाल ही में जानकारी दी है कि 1 अप्रैल 2025 से मुंबई के सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग सिस्टम लागू किया जा रहा है।  इस कदम के पीछे मुख्य उद्देश्य टोल भुगतान को सुव्यवस्थित करना और टोल बूथों पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करना है।  डिजिटल टोल पेमेंट सिस्टम में बदलाव से टोल ट्रांजेक्शन प्रॉसेस में तेजी आने की उम्मीद है। ध्यान दें कि जो लोग बिना फास्टैग के टोल प्लाजा से गुजरेंगे उन्हें टोल राशि का दोगुना भुगतान करना होगा। डबल टोल का भुगतान नकद, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या UPI के माध्यम से किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें... ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ में आया BIG अपडेट, एकाउंट में आने वाले हैं 2100 रुपए, जाने कब?

इन लोगों को मिलेगी Fastag में छूट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नियम स्कूल बसों, हल्के मोटर वाहनों और राज्य परिवहन बसों पर लागू नहीं होता है। इन सभी वाहनों को मुंबई में प्रवेश करने वाले पांच प्रमुख स्थानों पर फास्टैग से छूट दी गई है, जिसमें मुलुंड पश्चिम, मुलुंड पूर्व, ऐरोली, दहिसर और वाशी के टोल प्लाजा शामिल हैं। ध्यान दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग और मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे जैसे प्रमुख राजमार्गों पर फास्टैग प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाएगा।

Fastag कहां से खरीदें?
फास्टैग को Paytm, अमेजन या किसी भी बैंकिंग ऐप या वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। फास्टैग खरीदने के बाद आप फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे समेत किसी भी पेमेंट ऐप के जरिए आसानी से अपने फास्टैग को रिचार्ज कर सकेंगे।

इस स्थिति में भी दोगुना टोल लगेगा
Fastag का इस्तेमाल करने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि अगर आपका फास्टैग किसी कारण से ब्लैकलिस्टेड है और अगर आप फास्टैग को रिचार्ज भी करते हैं तो आपके फास्टैग में स्टेटस अपडेट होने में कुछ समय लगता है। स्टेटस अपडेट न होने पर भी फास्टैग से भुगतान नहीं कटता और दोगुना टोल देना पड़ सकता है, इसलिए अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्टेड है तो घर से निकलने से पहले फास्टैग को रिचार्ज कर लें ताकि टोल पर पहुंचने तक स्टेटस अपडेट हो जाए और आप दोगुना टोल देने से बच जाएं।

यह भी पढ़ें... UPI यूजर्स सावधान! 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और UPI सेवाएं, जानें वजह

click me!