UPI यूजर्स सावधान! 1 अप्रैल से बंद हो जाएंगी इन मोबाइल नंबरों की बैंकिंग और UPI सेवाएं, जानें वजह

UPI User Alert!: 1 अप्रैल से निष्क्रिय मोबाइल नंबरों पर बैंकिंग और UPI सेवाएं बंद! NPCI के नए नियम से बचने के लिए तुरंत अपना नंबर एक्टिव करें। जानिए पूरी खबर।

 

UPI यूजर अलर्ट! अगर आप बैंकिंग या UPI सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 1 अप्रैल 2024 से बैंक और UPI ऐप्स निष्क्रिय मोबाइल नंबरों को हटाने जा रहे हैं, जिससे कई यूजर्स के बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

क्यों हो रही है यह बड़ी कार्रवाई?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च 2024 तक निष्क्रिय मोबाइल नंबरों को सिस्टम से हटा दिया जाए। इस कदम का मुख्य उद्देश्य उन नंबरों से जुड़ी समस्याओं को रोकना है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं किए गए हैं या रीसाइकिल हो चुके हैं।

क्या है इनएक्टिव मोबाइल नंबर?
अगर कोई मोबाइल नंबर 90 दिनों तक वॉयस कॉल, SMS या डेटा के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो वह निष्क्रिय (Inactive) माना जाता है। टेलीकॉम कंपनियां ऐसे नंबरों को नए ग्राहकों को आवंटित कर देती हैं। अगर आपका पुराना नंबर किसी और को मिल जाता है और वह बैंकिंग सिस्टम में अपडेट नहीं होता, तो इससे UPI फ्रॉड जैसी कई दिक्कतें हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें... RBI का बड़ा ऐलान! आ रहे हैं 100 और 200 के नए नोट, क्या बंद हो जाएंगे पुराने नोट?

बैंकिंग और UPI सेवाएं कैसे होंगी प्रभावित?

  • 1. Google Pay, PhonePe, Paytm सहित अन्य UPI ऐप्स उन नंबरों को हटा देंगे, जो निष्क्रिय हैं।
  • 2. अगर आपका नंबर बंद हो गया और आपने नया नंबर लिंक नहीं किया, तो आपका बैंक अकाउंट एक्सेस नहीं होगा।
  • 3. हर हफ्ते ऐसे बैंक अकाउंट और UPI ID को डिलीट किया जाएगा, जिनका मोबाइल नंबर निष्क्रिय पाया जाएगा।

कैसे बचें इस बदलाव के असर से?

  • 1. अपने बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर को तुरंत एक्टिव करें।
  • 2. अगर आपने मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो अपने बैंक में जाकर नया नंबर अपडेट कराएं।
  • 3.  कम से कम महीने में एक बार कॉल, SMS या इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल करें ताकि आपका नंबर निष्क्रिय न हो।
  • 4. अपने बैंक से संपर्क कर पुष्टि करें कि आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर अपडेट है या नहीं।

क्या आप भी है इसके दायरे में?
1 अप्रैल 2024 से बैंकों और UPI प्लेटफॉर्म्स द्वारा इनएक्टिव मोबाइल नंबरों की सेवा बंद की जा रही है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट और UPI सेवाओं को चालू रखना चाहते हैं, तो तुरंत अपने नंबर को रिचार्ज करें और उसका उपयोग करें। अन्यथा, आपका अकाउंट और UPI ID ब्लॉक हो सकता है।

यह भी पढ़ें...TDS में छूट या बढ़ेगा बोझ? 1 अप्रैल से लागू होंगे नए टैक्स नियम, जानिए आपका फायदा या नुकसान!

click me!