बजट 2025 में सरकार ने TDS और TCS से जुड़े अहम बदलाव किए हैं। जानिए नए टैक्स नियम, विदेशी लेनदेन, कारोबारियों और आम करदाताओं को मिलने वाली राहत के बारे में विस्तार से।
New TDS and TCS rules: केंद्रीय बजट 2025 में सरकार ने TDS (टैक्स डिडक्शन एट सोर्स) और TCS (टैक्स कलेक्शन एट सोर्स) के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। इन नए नियमों का मकसद आम करदाताओं और कारोबारियों के लिए टैक्स प्रक्रिया को सरल बनाना है। 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव नकदी प्रवाह को बेहतर बनाएंगे और अनावश्यक कर कटौती की समस्याओं को दूर करेंगे।
New TDS Limit: अब कम होगा टैक्स कटने का झंझट!
जब कोई व्यक्ति बैंक से ब्याज कमाता है, किराया देता है या बड़ी रकम का भुगतान करता है, तो एक निश्चित सीमा के बाद TDS कटता है। इस बजट में सरकार ने TDS की लिमिट को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है, ताकि छोटे टैक्सपेयर्स को बार-बार टैक्स कटौती का सामना न करना पड़े।
विदेश में पैसा भेजने पर अब ज्यादा छूट!
अब तक 7 लाख रुपये से अधिक की राशि विदेश भेजने पर TCS देना अनिवार्य था, लेकिन अब इस सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दिया गया है। यानी अब बिना किसी TCS के 10 लाख रुपये तक विदेश भेजे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें... बदलेंगे UPI के नियम! अब हर ट्रांजैक्शन पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज?
किसे मिलेगी बड़ी राहत?
ITR फाइल नहीं किया? अब ज्यादा TDS नहीं कटेगा!
TCS जमा करने में देरी पर अब जेल नहीं होगी!
TDS और TCS नियमों में बड़े बदलाव
सरकार ने TDS और TCS नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जो टैक्सपेयर्स और बिजनेस सेक्टर के लिए राहत लेकर आएंगे। खासकर विदेश में पैसा भेजने, बिक्री पर TCS खत्म करने और ITR न भरने वालों पर अतिरिक्त टैक्स हटाने जैसे नियम बेहद फायदेमंद साबित होंगे।
यह भी पढ़ें... नया मीट सर्टिफिकेट! जानिए कौन ले सकता है मल्हार सर्टिफिकेशन?