New TDS rules 2025: 1 अप्रैल 2025 से नए TDS नियम लागू होने जा रहे हैं, जिससे FD निवेशकों, वरिष्ठ नागरिकों, लॉटरी विजेताओं और बीमा एजेंटों को राहत मिलेगी। जानिए नए नियमों के तहत कितना कटेगा टैक्स।
New TDS rules 2025: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), म्यूचुअल फंड, लॉटरी या बीमा एजेंट हैं, तो 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए TDS नियमों के बारे में जरूर जानें। इन नए नियमों से वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा छूट मिलेगी और आम निवेशकों पर टैक्स का बोझ कम होगा। आइए जानते हैं, नए नियमों के अनुसार किन लोगों को कितना फायदा मिलेगा।
क्या होता है TDS और यह क्यों काटा जाता है?
TDS (Tax Deducted at Source) एक ऐसा कर है, जो आपकी आय के स्रोत पर ही कट जाता है। यदि आपने FD में निवेश किया है और ब्याज की राशि एक निश्चित सीमा से अधिक होती है, तो बैंक सीधे TDS काटकर सरकार को जमा कर देता है। सरकार ने 2025 बजट में TDS सीमा को बढ़ाकर निवेशकों को राहत देने का फैसला किया है।
सीनियर सिटिजंस के लिए नई TDS छूट लिमिट
यह भी पढ़ें...eKYC की आखिरी चेतावनी! अगर अब भी नहीं किया तो छिन सकता है सरकारी राशन! जानें लास्ट डेट
आम नागरिकों के लिए TDS छूट सीमा बढ़ी
लॉटरी और गेमिंग जीत पर नया TDS रूल
बीमा एजेंटों और दलालों के लिए नई TDS लिमिट
म्यूचुअल फंड और शेयर निवेशकों को राहत
1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए TDS नियमों से किसे होगा फायदा?
यह भी पढ़ें...PF withdrawal: EPFO से कब और कितना पैसा निकाला जा सकता है, जानिए क्या हैं नियम?