mynation_hindi

TDS में छूट या बढ़ेगा बोझ? 1 अप्रैल से लागू होंगे नए टैक्स नियम, जानिए आपका फायदा या नुकसान!

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 18, 2025, 05:06 PM IST
TDS में छूट या बढ़ेगा बोझ? 1 अप्रैल से लागू होंगे नए टैक्स नियम, जानिए आपका फायदा या नुकसान!

सार

New TDS rules 2025: 1 अप्रैल 2025 से नए TDS नियम लागू होने जा रहे हैं, जिससे FD निवेशकों, वरिष्ठ नागरिकों, लॉटरी विजेताओं और बीमा एजेंटों को राहत मिलेगी। जानिए नए नियमों के तहत कितना कटेगा टैक्स।

 

New TDS rules 2025: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), म्यूचुअल फंड, लॉटरी या बीमा एजेंट हैं, तो 1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए TDS नियमों के बारे में जरूर जानें। इन नए नियमों से वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा छूट मिलेगी और आम निवेशकों पर टैक्स का बोझ कम होगा। आइए जानते हैं, नए नियमों के अनुसार किन लोगों को कितना फायदा मिलेगा।

क्या होता है TDS और यह क्यों काटा जाता है?
TDS (Tax Deducted at Source) एक ऐसा कर है, जो आपकी आय के स्रोत पर ही कट जाता है। यदि आपने FD में निवेश किया है और ब्याज की राशि एक निश्चित सीमा से अधिक होती है, तो बैंक सीधे TDS काटकर सरकार को जमा कर देता है।  सरकार ने 2025 बजट में TDS सीमा को बढ़ाकर निवेशकों को राहत देने का फैसला किया है।

सीनियर सिटिजंस के लिए नई TDS छूट लिमिट

  • पहले: FD पर 50,000 रुपये से ज्यादा ब्याज मिलने पर TDS कटता था।
  • अब: 1 अप्रैल 2025 से 1 लाख रुपये तक के ब्याज पर कोई TDS नहीं कटेगा।
  • यानी अब वरिष्ठ नागरिकों को दोगुनी छूट मिलेगी और उन्हें ज्यादा ब्याज प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें...eKYC की आखिरी चेतावनी! अगर अब भी नहीं किया तो छिन सकता है सरकारी राशन! जानें लास्ट डेट

आम नागरिकों के लिए TDS छूट सीमा बढ़ी

  • पहले: सामान्य नागरिकों के लिए TDS छूट सीमा 40,000 रुपये थी।
  • अब: 50,000 रुपये तक के ब्याज पर कोई TDS नहीं कटेगा।
  •  इस बदलाव से लाखों FD निवेशकों को राहत मिलेगी और वे ज्यादा बचत कर सकेंगे।

लॉटरी और गेमिंग जीत पर नया TDS रूल

  • पहले: सालाना 10,000 रुपये से अधिक की लॉटरी जीतने पर TDS कटता था।
  • अब: हर 10,000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर TDS कटेगा।
  • इससे लॉटरी विजेताओं पर टैक्स का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन ट्रांजैक्शन में पारदर्शिता आएगी।

बीमा एजेंटों और दलालों के लिए नई TDS लिमिट

  • पहले: बीमा एजेंटों को 15,000 रुपये की आय पर TDS देना होता था।
  • अब: यह सीमा 20,000 रुपये कर दी गई है।
  • अब बीमा एजेंटों की आय पर कम टैक्स कटेगा, जिससे उन्हें अधिक कमाई करने का अवसर मिलेगा।

म्यूचुअल फंड और शेयर निवेशकों को राहत

  • पहले: म्यूचुअल फंड और शेयरों से 5,000 रुपये से ज्यादा के लाभांश पर TDS कटता था।
  • अब: 10,000 रुपये तक के लाभांश पर कोई TDS नहीं लगेगा।
  • इस बदलाव से म्यूचुअल फंड और शेयर निवेशकों को राहत मिलेगी और वे ज्यादा लाभ अर्जित कर सकेंगे।

1 अप्रैल 2025 से लागू होने वाले नए TDS नियमों से किसे होगा फायदा?

  • A. वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज छूट मिलेगी।
  • B. FD निवेशकों पर कम टैक्स कटेगा।
  • C. बीमा एजेंटों और म्यूचुअल फंड निवेशकों को राहत मिलेगी।
  • D. लॉटरी और गेमिंग पर नया TDS नियम लागू होगा।

यह भी पढ़ें...PF withdrawal: EPFO से कब और कितना पैसा निकाला जा सकता है, जानिए क्या हैं नियम? 

PREV
Read more Articles on