Good News: आज से घट गए LPG सिलेंडर के रेट...देखें आपके शहर में कितने रूपयों की हुई कटौती?

By Surya Prakash TripathiFirst Published May 1, 2024, 9:05 AM IST
Highlights

LPG cylinder rates reduced in May: मई महीने की शुरूआत में लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किग्रा. कामर्शियल गैस सिलेंडर संस्ता कर दिया हैं। जिससे बाहर खाने पीने के शौकीन लोगों को लाभ हो सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य यह कटौती की गई है। 

LPG cylinder rates reduced in May: मई महीने की शुरूआत में लोगों के लिए राहत भरी खबर है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किग्रा. कामर्शियल गैस सिलेंडर संस्ता कर दिया हैं। जिससे बाहर खाने पीने के शौकीन लोगों को लाभ हो सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य यह कटौती की गई है। 

LPG cylinder Price Cut: किन सिलेंडरों के रेट घटे?
महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत देते हुए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के रेट में कम (LPG Cylinder Price Cut)  कर दिए हैं। यह कटौती लगातार दूसरे महीने हुई हैं। IOCL की वेबासाइट पर अपडेट जानकारी के अनुसार दिल्ली से लेकर मुंबई तक इन कामर्सियल सिलेंडरों की कीमत में 20 रुपये के आस-पास आज से घर जाएगी। 

LPG cylinder Price Cut के बाद देश के चार महानगरों के रेट में कितनी हुई कटौती?
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार 01 मई से देश की राजधानी दिल्ली (Delhi LPG Price) में 19 किग्रा. वाले कॉमर्शयल गैस सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की कटौती की गई है। जिसके बाद अब इसका दाम 1764.50 रुपये से घटकर 1745.50 रुपये हो गया है। इसी तरह मुंबई में Commercial LPG Cylinder का दाम 1717.50 से कम होकर 1698.50,  चेन्नई में 1930  घटकर 1911 रुपये हो गया है। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 20 रुपये की कटौती के बाद इसकी कीमत 1879 की जगह अब 1859 रुपये हो गई है।

LPG cylinder Price Cut: अप्रैल में कितने घटे थे रेट?
1 अप्रैल 2024  यानि नए फाइनेंसियल ईयर को कॉमर्शियल LPG Cylinder के रेट में कटौती की गई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में 19 किग्रा. वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 30.50 रुपये घटाए थे। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 32, मुंबई में 31.50 और चेन्नई 30.50 रुपये रेट घटाया गया था। कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटने से होटल, रेस्तरा में खाने पीने के दाम घटने की उम्मीद है, क्योकि बीते दो महीनों में 50 रुपए रेट कम हो चुके हैं।

LPG cylinder Price Cut: घरेलू सिलेंडर का क्या है रेट?
हालांकि 14.2 किग्रा. वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। IOCL की वेबसाइट के अनुसार घरेलू एलपीजी सिलेंडेर के रेट राजधानी दिल्ली में 803 रुपये और उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये है। कोलकाता में 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये रेट है।  गौरतलब है कि महिला दिवस पर सेंट्रल गर्वनमेंट ने घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के रेट में 100 रुपये घटाया था।   


ये भी पढ़ें...
अवकाश से होगी मई की शुरूआत- देखें स्टेटवाइज महीने भर में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

click me!