एक लीटर दूध 226 रुपये! पाकिस्तान में ऐसा क्या हुआ कि कीमतें बेकाबू हो गईं?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Mar 11, 2025, 11:15 AM IST
एक लीटर दूध 226 रुपये! पाकिस्तान में ऐसा क्या हुआ कि कीमतें बेकाबू हो गईं?

सार

पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें आसमान छू रही हैं। जानिए 2025 में खाने-पीने की चीजों की महंगाई, गैस की किल्लत और आम लोगों की सैलरी पर इसका असर।

Pakistan LPG Price:  अपने देश में महंगाई का रोना रो रहे लोग जरा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर नजर डाल लें तो उन्हें अपने आप जवाब मिल जाएगा। इस इस्लामिक देश की आर्थिक सेहत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. ऐसी खबरें आ रही हैं जिससे पता चलता है कि लोग बड़ी मुश्किल से जी रहे हैं। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. खाने-पीने की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं। दरअसल, रमजान का महीना चल रहा है. इस मौके पर पाकिस्तान के कई शहरों में LPG की किल्लत की खबरें आ रही हैं। LPG महंगी होने के बावजूद सप्लाई की कमी की वजह से लोगों को खाना (सेहरी) बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैस कंपनियों की तरफ से गैस सप्लाई का दावा किया गया था, लेकिन कई शहरों में किल्लत की शिकायतें आ रही हैं।

गैस सिलेंडर की कीमत 3000 रुपए के पार
आपको बता दें, सहरी के पहले दिन कराची और रावलपिंडी समेत कई शहरों में गैस की आपूर्ति पूरी तरह ठप होने की खबरें आईं। लोगों ने शिकायत की है कि सुई नॉर्दर्न गैस कंपनी (एसएनजीपीएल) और सुई सदर्न गैस कंपनी (एसएसजीसी) गैस की आपूर्ति करने में विफल रही हैं। अगर रसोई गैस की कीमत की बात करें तो सुनकर आप चौंक जाएंगे। पाकिस्तान में घरों में सबसे ज्यादा 11.67 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल होता है, जिसकी कीमत 3000-3500 पाकिस्तानी रुपये (PKR) है। जबकि भारत में 14 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत करीब 800 रुपये है।

पाकिस्तानी जनता की कमर तोड़ रही महंगाई

ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में महंगाई कितनी है और लोग कितने परेशान हैं। इतना ही नहीं, दिसंबर 2024 में पाकिस्तान में एक सिलेंडर की औसत कीमत 3400 रुपये दर्ज की गई। सबसे महंगा सिलेंडर फरवरी-2024 में 3500 रुपये था, जबकि 11.67 किलोग्राम वाले सिलेंडर की सबसे कम कीमत जून-2020 में थी, उस समय सिलेंडर की कीमत 1218 रुपये थी।

एक लीटर दूध की कीमत 226 रुपए
पाकिस्तान में खाना बनाना खाने-पीने की चीजों को खरीदने जितना ही महंगा है। अगर आप इसकी तुलना भारत से करेंगे तो हैरान रह जाएंगे कि पाकिस्तान में क्या हो गया है। ये महंगाई कहां रुकेगी? खाने-पीने की हर चीज महंगी हो गई है। पहले तो आपको सुनकर यकीन नहीं होगा कि पाकिस्तान में एक लीटर दूध 226 रुपये (पीकेआर) में मिल रहा है। पाकिस्तान में महंगाई की वजह से जरूरी खाद्य पदार्थों के दाम भी तेजी से बढ़ गए हैं। रमजान के महीने में भी इन वस्तुओं पर कोई राहत नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें... सिर्फ एक बार करें निवेश और पाएं जिंदगीभर गारंटेड इनकम! जानिए SBI की अनोखी स्कीम!

पाकिस्तार में घरेलू सामानों की कीमत    

वस्तुपाकिस्तान में कीमत (PKR)
दूध (1 लीटर)226 रुपये
आलू (1 किलो)107 रुपये
टमाटर (1 किलो)164 रुपये
चावल (1 किलो)341 रुपये
चिकन (1 किलो)788 रुपये
संतरा (1 किलो)214 रुपये
बीयर (500 मिली)799 रुपये


इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों के दाम भी बढ़े
इतना ही नहीं, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद भी भारत के मुकाबले कई गुना महंगे हैं। 40 इंच का टेलीविजन (फ्लैट स्क्रीन टीवी) जो भारत में 20,000 रुपये में आसानी से मिल जाता है, पाकिस्तान में इसकी कीमत करीब 61,383 रुपये है। बाइक और कारों की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे, मारुति ऑल्टो जिसकी कीमत भारत में 4 से 5 लाख रुपये के बीच है, वही ऑल्टो पाकिस्तान में 30 लाख रुपये (पीकेआर) तक है।

रोजगार संकट और कम सैलरी ने बढ़ाई मुश्किलें
महंगाई के साथ-साथ पाकिस्तान में बेरोजगारी भी तेजी से बढ़ रही है। जो लोग नौकरी में हैं, उनकी औसत सैलरी मात्र 52,000 PKR (लगभग 15,000 भारतीय रुपये) है। ऐसे में आम लोग इस महंगाई में अपना गुजारा कैसे करें, यह सबसे बड़ा सवाल है।

क्या पाकिस्तान में और बढ़ेगी महंगाई?
आर्थिक संकट और सरकार की गलत नीतियों के चलते पाकिस्तान में आने वाले समय में महंगाई और बढ़ने की आशंका है। एलपीजी की बढ़ती कीमतें, खाने-पीने की चीजों के दाम, और कमजोर अर्थव्यवस्था के कारण लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें... अब बेटी की पढ़ाई और शादी की टेंशन खत्म- जानिए कैसे मिलेगी इस सरकारी स्कीम से मोटी रकम!

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

चौंका देगी ये रिपोर्टः किस राज्य के लोग कमाते हैं सबसे ज़्यादा, लिस्ट में सबसे नीचे है बिहार?
फ्रिज में रखी ये चीजें घर में लाती हैं तबाही, क्या आप जानते हैं ये वास्तु नियम?