mynation_hindi

Amazon के इस खेला से सेंट्रल गर्वनमेंट नाराज....ई-कॉमर्स के व्यापार मॉडल से आखिर किसे है खतरा?

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Aug 22, 2024, 11:47 AM IST
Amazon के इस खेला से सेंट्रल गर्वनमेंट नाराज....ई-कॉमर्स के व्यापार मॉडल से आखिर किसे है खतरा?

सार

कमर्शियल और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने अमेजन के भारत में निवेश पर सवाल उठाते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों खासकर अमेजन के व्यापार मॉडल की आलोचना की। उन्होंने छोटे खुदरा विक्रेताओं पर इसके नकारात्मक प्रभाव पर चिंता व्यक्त की।

Amazon: कमर्शियल और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने 'भारत में रोजगार और उपभोक्ता कल्याण पर ई-कॉमर्स का शुद्ध प्रभाव' पर आधारित एक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों, खासकर Amazon की कड़ी आलोचना की। उन्होंने अमेजन के 1 अरब डॉलर के भारत में निवेश पर सवाल उठाते हुए इसे देश के छोटे रिटेलर्स के लिए हानिकारक बताया। मंत्री ने कहा कि Amazon जैसे विदेशी रिटेलर भारतीय इकोनॉमी के लिए कोई बड़ी सेवा नहीं कर रहे हैं, बल्कि अपने ही घाटे की भरपाई करने का प्रयास कर रहे हैं।

सेंट्रल मिनिस्टर पियूष गोयल ने Amazon को लेकर क्यो उठाए सवाल?
सेंट्रल मिनिस्टर पियूष गोयल ने कहा कि Amazon द्वारा भारतीय मार्केट में किए गए निवेश से केवल कंपनी के बैलेंसशीट में हुए अरबों डॉलर के घाटे की भरपाई हो रही है। यह निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए नहीं है, बल्कि इसके पीछे कंपनी का अपना नुकसान छिपा है। उन्होंने आगे कहा कि अमेजन के व्यापार मॉडल के कारण देश के करोड़ों छोटे रिटेलर्स को गंभीर नुकसान हो रहा है। यह मॉडल छोटे व्यापारियों की हाई प्राइज वाले प्रोडक्ट को समाप्त कर रहा है, जो उनकी आजीविका के लिए आवश्यक हैं।

Amazon कर रहा नियमों का उल्लंघन
मंत्री ने यह भी बताया कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कानूनी रूप से B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) व्यवसाय नहीं कर सकते, फिर भी वे नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने Amazon पर बिना अनुमति के B2B (बिजनेस टू बिजनेस) के रूप में खुद को दिखाकर B2C व्यवसाय करने का आरोप लगाया। गोयल ने ई-कॉमर्स के अलावा ऑनलाइन फॉर्मेसी, क्लाउड किचन और मोबाइल स्टोरों की घटती संख्या पर भी चिंता व्यक्त की।

छोटे मॉडल के बिजिनेस पर पड़ रहा निगेटिव प्रभाव?
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यापार मॉडल छोटे व्यवसायों को खत्म कर रहे हैं, जो भारतीय समाज के लिए हानिकारक है। मंत्री ने भारतीय कंज्यूमर और सेलर्स के अधिकारों की सुरक्षा के लिए अधिक सख्त रूल्स की आवश्यकता पर जोर दिया। पिछले साल अमेजन ने भारत में 15 अरब डॉलर के एक्स्ट्रा इन्वेस्ट की स्कीम की घोषणा की थी, जिससे कंपनी का कुल इन्वेस्ट 26 अरब डॉलर हो जाएगा। अमेजन के CEO एंडी जेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में बड़े पैमाने पर इन्वेस्ट जारी रखने का आश्वासन दिया था।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः BMC में क्लर्क के 1,846 पदों के लिए वैकेंसी, जानें लास्ट डेट और अन्य डिटेल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स