जानिए कैसे पीएम किसान योजना के नाम पर फर्जी मैसेज के जरिए ठगी हो रही है और इससे बचने के आसान उपाय। सतर्क रहकर अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखें।
PM Kisan Yojana: टेक्नोलॉजी ने जहां हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं ठग भी इसे एक हथियार के रूप में यूज कर रहे हैं। चूंकि गवर्नमेंट स्कीम का पैसा अब सीधे लाभार्थियों के खातों में जाता है। जिसकी वजह से यह प्रॉसेस आसान हो गया है। ठग इसी की फायदा उठा कर भोले-भाले किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) से जुड़ा हुआ ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में भेजती है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है। अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है।
ठगी के नए तरीके
हाल ही में, हैदराबाद के एक किसान के साथ ठगी का मामला सामने आया। उसे एक अनजान नंबर से मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि, "पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।" उसने लिंक पर क्लिक कर अपनी निजी जानकारी जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल्स, और ओटीपी साझा कर दिया। कुछ ही मिनटों में उसके खाते से 1.9 लाख रुपये की रकम गायब हो गई।
कैसे पहचानें फर्जी मैसेज?
अगर किसी मैसेज में आपको लिंक भेजकर जानकारी मांगी जा रही है, तो उस पर क्लिक न करें।
बैंक डिटेल्स, आधार नंबर, और पासवर्ड जैसी जानकारी कभी किसी से साझा न करें।
ओटीपी का यूज धोखाधड़ी में सबसे अधिक होता है। इसे शेयर न करें।
कोई भी सरकारी अधिकारी आपसे योजना का लाभ दिलाने के लिए कॉल या मैसेज नहीं करता।
फर्जीवाड़े से कैसे बचें?
पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यदि किसी लिंक या कॉल पर शक हो, तो तुरंत पुलिस या साइबर क्राइम विभाग को सूचना दें। अगर किसी मैसेज पर शक हो, तो उसकी जांच करने के लिए अपने नजदीकी सरकारी कार्यालय से संपर्क करें। हमेशा अपने मोबाइल और कंप्यूटर में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल रखें।
ये भी पढें-Hindenburg Research: क्यों बंद हो रही और कौन हैं नेथन एंडरसन?