Good News: इस स्कीम के लिए 1 लाख युवाओं को गर्वनमेंट देगी ट्रेनिंग- मिलेगा तुरंत रोजगार- जल्दी करें अप्लाई

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published May 12, 2024, 4:26 PM IST

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए PM सूर्य घर फ्री बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों पर मुफ्त में सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे हर महीने आने वाले बिजली के बिलों से आम लोगों को छुटकारा मिलेगा।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: केंद्र सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए PM सूर्य घर फ्री बिजली योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत देश के एक करोड़ घरों पर मुफ्त में सोलर पैनल सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे हर महीने आने वाले बिजली के बिलों से आम लोगों को छुटकारा मिलेगा। सरकार इस योजना को मूर्तिरूप देने के लिए 1,00,000 यंगस्टर को ट्रेनिंग देकर उन्हें सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिए तैयार करेगी। ताकि सरकार के पास इस सिस्टम को लगाने के लिए एक मजबूत कार्यबल तैयार हो सके। 

Rooftop Solar Scheme के तहत ट्रेनिंग देने की तैयारी
रिन्यूएबल ऊर्जा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने संयुक्त रूप से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए एक स्किल डेवलपमेंट स्कीम तैयार किया है, जो एक गर्वनमेंट रूफटाप  सोलर स्कीम है, जिसका मकसद देश के 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली पैदा करने में मदद करना है। 

PM  Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: किसकी दी जाएगी ट्रेनिंग?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रोजगार सृजन के लिए तैयार है। सरकार सोलर एनर्जी में परिवर्तन में 10 मिलियन परिवारों की सहायता करने की अपनी पहल में सहायता के लिए सोलर पैनल सिस्टम लगाने और रखरखाव में 100,000 व्यक्तियों के कार्यबल को ट्रेंड करने की तैयारी कर रही है।

PM  Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: मिलती है सब्सिडी
फरवरी 2024 में शुरू की गई सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सोलर एनर्जी प्रोडक्शन यूनिट स्थापित करने के इच्छुक लोगों को सरकार की तरफ से 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है।  इस सोलर पैनल को लगाने के लिए ट्रेंड किए जाने वाले एक लाख युवाओं की संख्या को और बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

PM  Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: 50 हजार वेंडर्स को ट्रेंड करने की थी योजना
सरकार इंटरपेन्योरशिप के लिए 50,000 वेंडर्स को ट्रेनिंग देने पर भी विचार कर रही है। वितरण कंपनियों के साथ रजिस्ट्रेशन के वर्तमान सिस्टम के विपरीत, अधिक वेंडर्स के नेशनल रूफटॉप सोलर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की उम्मीद है। रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय हाल ही में एक नए पोर्टल पर ट्रांसफर हुआ है और जल्द ही नेशलन वेंडर्स रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू करेगा।

PM  Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: 10 मिलियन से अधिक हो चुका रजिस्ट्रेशन
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का खर्च 75,021 करोड़ रुपये है। योजना के तहत रजिस्ट्रेशन इसके लॉन्च के एक महीने के भीतर 10 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है। रजिस्टर्ड यूजर्स में से लगभग 800,000 ने इंस्टॉलेशन के लिए भी अप्लाई कर दिया है। 

PM  Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग की तैयारी
एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि आवश्यकता के आधार पर ट्रेंड किए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। संशोधित रूफटॉप सोलर स्कीम के लिए नोडल एजेंसी आरईसी लिमिटेड से इस उद्देश्य के लिए राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम जैसे संस्थानों के साथ साझेदारी करने की उम्मीद है।


ये भी पढ़ें...
एक गांव ऐसा...जहां सरकारी स्कीमें गायब...नहीं जाता कोई प्रचार करने...फिर भी इस डर से वोट डालते हैं 250 परिवार


 

click me!