मोदी सरकार का बड़ा तोहफा! प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 के तहत होम लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी। जानिए पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी।
Modi Government Housing Scheme: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 के तहत केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए बड़ा ऐलान किया है। इस योजना के तहत, होम लोन पर ब्याज सब्सिडी दी जा रही है, जिससे कम आय वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और मध्यम आय वर्ग (MIG) के परिवारों को किफायती आवास का लाभ मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस योजना के बारे में।
सरकार ₹8 लाख तक के होम लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी प्रदान कर रही है।
35 लाख तक के घर के लिए 25 लाख तक के होम लोन पर यह छूट लागू होगी।
पात्र लाभार्थी 12 साल की अवधि तक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं।
1.80 लाख रुपये तक की सब्सिडी सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
सब्सिडी की राशि 5 साल की किस्तों में जारी की जाएगी।
लाभार्थी वेबसाइट, ओटीपी या स्मार्ट कार्ड के जरिए अपने खाते की जानकारी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें... योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?
PMAY-U 2.0 के तहत निम्नलिखित वर्ग के लोग इस योजना के लिए पात्र हैं:
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक।
निम्न आय वर्ग (LIG): वार्षिक आय 3 से 6 लाख रुपये तक।
मध्यम आय वर्ग (MIG): वार्षिक आय 6 से 9 लाख रुपये तक।
लाभार्थी के पास देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए।
लाभार्थी आधारित निर्माण (BLC)
भागीदारी में किफायती आवास (AHP)
किफायती किराये के आवास (ARH)
ब्याज सब्सिडी योजना (ISS)
इन घटकों में से BLC, AHP और ARH केंद्र प्रायोजित योजनाएं हैं, जबकि ISS को केंद्रीय क्षेत्र की योजना के रूप में लागू किया गया है। लाभार्थी अपनी आवश्यकताओं के अनुसार इनमें से किसी एक योजना का चयन कर सकते हैं।
PMAY-U की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अपनी आय श्रेणी के अनुसार आवेदन भरें।
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन जमा करें।
आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) 2.0 के तहत होम लोन पर 4% ब्याज सब्सिडी एक बेहतरीन अवसर है। यदि आप घर खरीदने या बनाने की योजना बना रहे हैं, तो इस योजना का लाभ उठाएं और अपने सपनों का घर साकार करें। अधिक जानकारी के लिए सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
यह भी पढ़ें... सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें