Savings Account Close: 30 जून के बाद बंद हो जाएंगे इस बैंक के सेविंग अकाउंट, जानें क्या है असली वजह?

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jun 18, 2024, 4:28 PM IST
Highlights

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के करोड़ों कस्टमर्स के लिए यह एक अहम खबर है। क्या आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट है, जिसका सालों से इस्तेमाल नहीं हुआ है? PNB ने कुछ दिन पहले अपने कस्टमर को जानकारी दी।

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के करोड़ों कस्टमर्स के लिए यह एक अहम खबर है। क्या आपके पास भी पंजाब नेशनल बैंक में सेविंग अकाउंट है, जिसका सालों से इस्तेमाल नहीं हुआ है? PNB ने कुछ दिन पहले अपने कस्टमर को जानकारी दी थी कि वे ऐसे अकाउंट के लिए KYC करा लें। हालांकि, बैंक ने डेडलाइन को 30 जून 2024 तक बढ़ा दिया है। इसके बाद ये अकाउंट क्लोज कर दिए जाएंगे।

पहले चेक करें अपने सेविंग अकाउंट का स्टेटस
अगर आपका PNB बैंक में सेविंग अकाउंट है, तो पहले उसका स्टेटस चेक कर लें। PNB इस महीने तक ऐसे अकाउंट बंद करने जा रहा है। बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि जिन अकाउंट में पिछले 3 साल से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। साथ ही जिनके एकाउंट में पिछले 3 सालों से बैलेंस 0 रुपए पर बना हुआ है। उन्हें बंद किया जा रहा है। ऐसे ग्राहकों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेजने के एक महीने बाद उन एकाउंट को क्लोज कर दिया जाएगा। अगर आप उन खातों को चालू रखना चाहते हैं तो बैंक शाखा में जाकर तुरंत KYC करवा लें।

महत्वपूर्ण सूचना!📢📢 pic.twitter.com/RUb6d8BOHX

— Punjab National Bank (@pnbindia)

 

PNB ने सेविंग एकाउंट बंद करने का क्यों किया फैसला?
कई घोटालेबाज ऐसे एकाउंटों का गलत इस्तेमाल करते हैं। जिनका इस्तेमाल ग्राहक लंबे समय से नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए बैंक ने यह बड़ा कदम उठाया है। बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एकाउंट कैलकुलेशन 30 अप्रैल 2024 के आधार पर की जाएगी। PNB ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि वे सभी एकाउंट 1 महीने बाद बंद कर दिए जाएंगे जो पिछले 3 सालों से एक्टिव नहीं हैं। 

क्या KYC कराकर बैंक अकाउंट को किया जा सकता है एक्टिवेट?
बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है और ग्राहक अकाउंट को फिर से एक्टिवेट करना चाहता है तो ऐसे ग्राहकों को ब्रांच में जाकर KYC फॉर्म भरना होगा। KYC फॉर्म के साथ ही कस्टमर को जरूरी डाक्यूमेंट भी अटैच करने होंगे। इसके बाद उनका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा। कस्टमर ज्यादा जानकारी के लिए बैंक जा सकते हैं।

PNB के ये अकाउंट नहीं होंगे बंद 
बैंक डीमैट अकाउंट को बंद नहीं करेगा यानि डीमैट अकाउंट पर ये रूल लागू नहीं होगा। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में बैंक ने कहा कि PNB बैंक, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) जैसी योजनाओं के लिए खोले गए अकाउंट को बंद नहीं करेगा। साथ ही माइनर सेविंग अकाउंट को भी बंद नहीं किया जाएगा।


ये भी पढ़ें...
NPS एकाउंट से विड्राल के लिए बदल गए रूल्स-जानते हैं क्या आप- नहीं पता तो यहां देखें रूल एंड रेगुलेशन

click me!