Post Office की ये स्कीम्स दे रही सबसे ज्यादा ब्याज- PM मोदी ने भी किया है इन्वेस्ट-निवेश से पहले जरूर करें चेक

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 1, 2024, 4:08 PM IST

सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाले इन्वेस्टमेंट पर भरोसा करने वाले लोग ज्यादातर बैंकों में इन्वेस्ट करते हैं, लेकिन बैंकों की तरह ही Post Office में भी कई स्कीम्स चलाई जाती हैं। कई स्कीम्स में बैंक से बेहतर रिटर्न मिलता है।

Post Office Investment Plan: सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाले इन्वेस्टमेंट पर भरोसा करने वाले लोग ज्यादातर बैंकों में इन्वेस्ट करते हैं, लेकिन बैंकों की तरह ही Post Office में भी कई स्कीम्स चलाई जाती हैं। कई स्कीम्स में बैंक से बेहतर रिटर्न मिलता है। यहां सरकार हर तिमाही Post Office की स्माल सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट रेट्स को रिवाइज करती है। हालांकि, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के लिए इंटरेस्ट रेट में कोई चेंजिंग नहीं की गई है, यानी इस तिमाही में भी मौजूदा इंटरेस्ट रेट ही लागू रहेंगा। अगर आप भी इस महीने Post Office की किसी स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यहां चेक करें कि किस स्कीम पर कितना इंटरेस्ट मिलेगा और आपको सूट करेगा। 

पोस्ट आफिस स्कीम्स के इंटरेस्ट रेट

  • पोस्ट आफिस सेविंग एकाउंट: 4%
  • 1 ईयर FD: 6.9%
  • 2 ईयर FD: 7.0%
  • 3 ईयर FD: 7.1%
  • 5 ईयर FD: 7.5%
  • 5 ईयर TD: 6.7%
  • सीनियर सिटिजन स्कीम:  8.2%
  • मंथली इनकम स्कीम(MIS): 7.4%
  • सार्वजनिक भविष्य निधि योजना (PPFS): 7.1%
  • सुकन्या समृद्धि योजना एकाउंट(SSY): 8.2%
  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र(NSC): 7.7%
  • किसान विकास पत्र(KVP):  7.5%
  • महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र(MSSC) : 7.5%

 

केवल पोस्ट आफिस में मिलती हैं ये स्कीमें
इन सभी स्कीमों में से कुछ के आप्शन आपको बैंकों में भी मिल जाएंगे, जबकि कुछ योजनाएं केवल डाकघरों में ही खोली जा सकती हैं। राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र, मासिक आय योजना ऐसी स्कीमें हैं, जिनमें इन्वेस्ट करने के लिए आपको पोस्ट आफिस जाना होगा।

पीएम मोदी ने पोस्ट आफिस की इस स्कीम में लगा रखा है पैसा 
NSC और MSSC दोनों ही फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह हैं। कोई भी भारतीय नागरिक NSC में 5 साल के लिए निवेश कर सकता है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टफोलियो में भी यह स्कीम शामिल है। MSSC महिलाओं की सेविंग को बढ़ावा देने के लिए चलाई जाती है। इस स्कीम में दो साल तक पैसा जमा करना होता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस स्कीम में निवेश किया है। वहीं MIS स्कीम हर महीने रेगुलर इनकम देने वाली स्कीम है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख और ज्वाइंट अकाउंट में मैक्सिमम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। यह रकम 5 साल के लिए जमा की जाती है। इस पर 7.4 फीसदी के रेट से इंटरेस्ट मिलता है।

 


ये भी पढ़ें...
मात्र 3000 के इन्वेस्टमेंट से ही बन जाएंगे लखपती- इस स्कीम में पैसे लगाने के और भी हैं कई फायदे- देखें डिटेल

click me!