पीपीएफ नियमों में जल्द होंगे ये 3 बड़े बदलाव, एक महीने में जानें क्या नया होगा

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Sep 6, 2024, 12:54 PM IST

पीपीएफ में 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे 3 बड़े बदलाव। जानिए कैसे नाबालिग खाताधारकों, एनआरआई और एक से ज्यादा पीपीएफ खातों को ये नई नियमावली प्रभावित करेगी और क्या नया होगा।

Rules Changes In PPF: भारत में बहुत से लोग कई योजनाओं में निवेश करते हैं, जिनमें से एक प्रमुख योजना है पीपीएफ (पब्लिक प्रोविडेंट फंड)। यह एक लंबी अवधि वाली सरकारी स्कीम है, जिसमें आपको सुरक्षित और अच्छा रिटर्न मिलता है। पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर हो जाता है और लोगों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है। 

एक अक्टूबर 2024 से लागू होंगे नये बदलाव

सरकार ने पीपीएफ से जुड़े नियमों में 3 बड़े बदलाव किए हैं, जो 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे। पिछले महीने ही सरकार ने इन बदलावों से संबंधित सर्कुलर जारी कर तस्वीर स्पष्ट कर दी थी। इन बदलावों का सीधा असर पीपीएफ एकाउंट होल्डर्स पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन नियमों में क्या बदलाव किए गए हैं और इसका पीपीएफ खाताधारकों पर क्‍या असर पड़ेगा।

1. नाबालिग एकाउंट होल्डर्स पर लागू होगा ये नियम

सरकार ने पीपीएफ नियमों में बदलाव करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि नाबालिग के नाम पर खोले गए पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसों पर पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट के बराबर ही इंटरेस्ट मिलेगा, जब तक कि नाबालिग 18 साल का नहीं हो जाता। यानी 18 साल की उम्र तक खाते पर पीपीएफ का इंटरेस्ट रेट लागू नहीं होगा। साथ ही, पीपीएफ खाते की मैच्योरिटी डेट नाबालिग के 18 साल का होने के बाद ही शुरू होगी।
 
2. एनआरआई पीपीएफ एकाउंट होल्डर्स के लिए नये​ नियम

पीपीएफ नियमों में किए गए बदलावों के तहत एनआरआई पीपीएफ एकाउंट होल्डर्स के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। वर्तमान में एनआरआई को पीपीएफ खाता खोलने के लिए अपनी रेजिडेंसी डिटेल्स नहीं देनी होती है, बावजूद इसके उन्हें पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स अकाउंट के बराबर इंटरेस्ट मिलता है।

रेजीडेंस से जुड़ी डिटेल अपडेट नहीं होने पर जीरो इंटरेस्ट

लेकिन 1 अक्टूबर 2024 से यह नियम बदल जाएगा। यदि किसी एनआरआई का पीपीएफ खाता है और उन्होंने अपनी रेजिडेंसी डिटेल्स अपडेट नहीं की हैं, तो ऐसे खातों में इंटरेस्ट जीरो हो जाएगा। इसलिए एनआरआई खाताधारकों को इस नियम की जानकारी लेनी चाहिए और जरूरी दस्तावेजों को अपडेट करना चाहिए ताकि उन्हें नुकसान न हो।

3. एक से ज्यादा पीपीएफ खातों के लिए ये नियम

अगर किसी व्यक्ति के पास एक से ज्यादा पीपीएफ खाते हैं, तो अब उसे केवल प्राइमरी अकाउंट में ही पीपीएफ का इंटरेस्ट दिया जाएगा। यहां तक कि इंटरेस्ट भी केवल एक निर्धारित सीमा तक जमा की गई राशि पर ही मिलेगा। उस सीमा से अधिक जमा की गई राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा और वह पैसा जीरो इंटरेस्ट के साथ वापस कर दिया जाएगा। इसलिए पीपीएफ खाताधारकों को अब यह तय करना होगा कि उनके पास केवल एक ही एक्टिव खाता हो, ताकि उन्हें अधिकतम लाभ मिल सके।

ये भी पढें-आयुष्मान भारत कार्ड खोने पर घबराएं नहीं, ये तरीका अपनाएं और इलाज पाएं..

click me!