mynation_hindi

सावधान! अगर आपका है एक से अधिक PPF या SSA एकाउंट तो नुकसान उठाने को रहिए तैयार, जाने वजह

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Sep 03, 2024, 11:49 AM IST
सावधान! अगर आपका है एक से अधिक PPF या SSA एकाउंट तो नुकसान उठाने को रहिए तैयार, जाने वजह

सार

1 अक्टूबर 2024 से पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि खाते में एक से अधिक खाता रखने पर निवेशकों को सामान्य ब्याज दर मिलेगी। नई व्यवस्था से जानें कि कैसे निवेशकों को हो सकता है नुकसान।

PPF and Sukanya: अब यदि आपके पास पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि एकाउंट (SSA) में एक से अधिक एकाउंट हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है। क्योकि नए रूल के मुताबिक इस तरह के एक से अधिक एकाउंट होने पर केवल सामान्य इंटरेस्ट रेट मिलेगा। नए नियमों के तहत मैच्योरिटी के समय सिर्फ एक एकाउंट पर ही मैक्सिमम ब्याज का लाभ मिलेगा। 1 अक्टूबर 2024 से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था से निवेशकों को निराशा हो सकती है, खासकर यदि उन्होंने बड़ी बचत योजनाओं के लिए एक से अधिक खाते खोल रखे हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद से कम लाभ मिल सकता है।

क्या है सरकार का नया नियम?
PPF और सुकन्या समृद्धि एकाउंट होल्डर्स को एक से अधिक एकाउंट होने पर सामान्य ब्याज दर का ही लाभ मिलेगा, जबकि मैच्योरिटी पर केवल एक एकाउंट पर मैक्सिमम इंटरेस्ट का फायदा होगा। केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा 1 अक्टूबर से इस नई व्यवस्था को लागू करने की तैयारी है। इससे पहले कई निवेशक अधिक लाभ पाने के लिए एक से अधिक एकाउंट खोलते थे, लेकिन अब नई नीति के अनुसार केवल एक एकाउंट पर ही मैक्सिमम इंटरेस्ट रेट का लाभ मिलेगा और शेष एकाउंट पर सामान्य ब्याज दर से ही रिफंड किया जाएगा।

फाईनेंस मिनिस्ट्री ने जारी की गाइडलाइन
वित्त मंत्रालय के निर्देश पर डाक विभाग ने इस संबंध में गाइडलाइन जारी की है। बिहार डाक सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि किसी भी सेविंग स्कीम का एकाउंट खोलने के लिए ग्राहक की पहचान फाइल (KIF) बनाई जाती है। इसमें ग्राहक की पूरी जानकारी शामिल होती है। जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं और उनका आधार नंबर एकाउंट में जुड़ता है। एक से अधिक एकाउंट होने की पहचान की जा सकेगी। इसके बाद पहले मूल एकाउंट को छोड़कर अन्य सभी एकाउंट पर केवल साधारण ब्याज मिलेगा।

अब ये लोग नहीं कर पाएंगे एकाउंट ओपेन?
इसके अलावा सरकार ने यह भी निर्देश जारी किया है कि सिर्फ ब्लड रिलेशन अभिभावक ही एकाउंट खोल सकते हैं। पहले दादा-दादी, नाना-नानी या मामा-मामी भी एकाउंट खोल सकते थे, लेकिन अब यह अधिकार केवल माता-पिता को ही दिया गया है। इससे सुनिश्चित होगा कि एकाउंट खोलने वाले वास्तविक अभिभावक हों। इस नई व्यवस्था से इन्वेस्टर्स को अपने निवेश की रणनीति पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता हो सकती है, ताकि वे भविष्य में मैक्सिमम बेनीफिट प्राप्त कर सकें।

 


ये भी पढ़ें...
Paris Paralympics 2024: Google ने व्हीलचेयर टेनिस के साथ मनाया पैरालिंपिक 2024 का जश्न, जानें डिटेल

 

PREV
Read more Articles on