आज से 45 दिन के लिए प्रयागराज जंक्शन से शिफ्ट की गईं 24 एक्सप्रेस ट्रेनें...अब यात्रियों को जाना पड़ेगा यहां

By Surya Prakash TripathiFirst Published Apr 27, 2024, 2:14 PM IST
Highlights

प्रयागराज जंक्शन आने वाली 24 एक्सप्रेस ट्रेनें 27 अप्रैल से 11 जून तक दूसरे जंक्शन पर जाएंगी। करीब 45 दिन का ये डायवर्जन शनिवार से ही लागू हो गया, जो लगभग 11 जून तक जारी रहेगा। कार्य की प्रगति के मुताबिक कार्य की समयसीमा घटाई बढ़ाई जा सकती है।

प्रयागराज जंक्शन आने वाली 24 एक्सप्रेस ट्रेनें 27 अप्रैल से 11 जून तक दूसरे जंक्शन पर जाएंगी। करीब 45 दिन का ये डायवर्जन शनिवार से ही लागू हो गया, जो लगभग 11 जून तक जारी रहेगा। कार्य की प्रगति के मुताबिक कार्य की समयसीमा घटाई बढ़ाई जा सकती है। इस डायवर्जन से प्रयागराज जंक्शन आने जाने वाले लोगों को थोड़ी दिक्कत उठानी पड़ेगी, क्योकि छिवकी जंक्शन प्रयागराज जंक्शन से करीब 10 किमी दूर नैनी क्षेत्र में है। 
इस गर्मी में यात्रियों की बढ़ेगी फजीहत 
गर्मी की छुट्टियों में बाहर से प्रयागराज आने और यहां से बाहर जाने की योजना बनाने वालों  के लिए बुरी खबर है। रेलवे ने अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 पर पिलर का निर्माण करा रहा है। महाकुंभ की वजह से जंक्शन के पुर्ननिर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के मद्देनजर लंबी दूरी की 24 जोड़ी एक्सप्रेस टेनें को करीब डेढ़ महीने के लिए प्रयागराज जंक्शन से छिवकी जंक्शन के लिए शिफ्ट किया गा है। 
किस रूट के ट्रेनों की हुई है शिफ्टिंग 
रेलवे की ओर से बताया गया है कि उम्मीद की जा रही है कि निर्माण कार्य 11 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद ही इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज जंक्शन से शुरू हो पाएगा। जिन ट्रेनों को प्रयागराज से छिवकी जंक्शन  शिफ्ट किया जाएगा, उनमें अधिकांशत: मुम्बई, पुणे, अहमदाबाद और दिल्ली रूट की एक्सप्रेस ट्रेने हैं।

प्रयागराज से छिवकी जंक्शन जाने वाली ट्रेनें

क्रम संख्या ट्रेनों का नाम-नंबर कब से कब तक
1 15559 दरभंगा-अहमदाबाद 01 मई से 05 जून
2 15560 अहमदाबाद-दरभंगा 03 मई से 07 जून
3 15018 गोरखपुर-एलटीटी काशी एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 11 जून
4 15017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 27 अप्रैल से 10 जून
5 15267 रक्सौल-एलटीटी 27 अप्रैल से 08 जून
6 15268 एलटीटी-रक्सौल 29 अप्रैल से 10 जून
7 11037 पुणे-गोरखपुर 02 मई से 06 जून
8 11038 गोरखपुर-पुणे 04 मई से 08 जून
9 11033 पुणे-दरभंगा 01 मई से 05 जून
10 11034 दरभंगा-पुणे 03 मई से 07 जून
11 18609 रांची-एलटीटी 01 मई से 05 जून
12 18610 एलटीटी-रांची 03 मई से 07 जून
13 12381 हावड़ा-नई दिल्ली 28 अप्रैल से 09 जून
14 12382 नई दिल्ली-हावड़ा 29 अप्रैल से 10 जून
15 22131 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 29 अप्रैल से 10 जून
16 22132 बनारस-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 01 मई से 05 जून
17 19421 अहमदाबाद-पटना 28 अप्रैल से 09 जून
18 19422 पटना-अहमदाबाद 30 अप्रैल से 11 जून
19 01025 दादर-बलिया 29 अप्रैल से 10 जून
20 01026 बलिया-दादर 28 अप्रैल से 09 जून
21 01027 दादर-बलिया 27 अप्रैल से 09 जून
22 01028 बलिया-दादर 27 अप्रैल से 11 जून
23 07651 जालना-छपरा 01 मई से 05 जून
24 07652 छपरा-जालना 03 मई से 07 जून
     

 

ये भी पढ़ें...
IT क्षेत्र में काम करने के इच्छुक युवाओं के लिए Good News- ये दिग्गज कंपनी देगी 10,000 फ्रेशर को मौका

click me!