Mahakumbh 2025: IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी में बुकिंग, जानें कितना किराया और क्या फेसिलिटी?

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Dec 5, 2024, 11:55 PM IST

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने टेंट सिटी में बुकिंग शुरू कर दी है। क्या आप जानते हैं कि टेंट सिटी में बुकिंग के लिए कितने रुपये खर्च होंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं। 

Mahakumbh 2025: सनातन धर्म में कुंभ मेले का विशेष स्थान है। 12 साल बाद अब महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज में होने जा रहा है। लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए IRCTC ने संगम किनारे आधुनिक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी, "महाकुंभ ग्राम" का निर्माण किया है। इस टेंट सिटी की बुकिंग प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। यहां जानें किराए, खास फे​सिलिटी के बारे में। 

IRCTC की टेंट सिटी की खासियत क्या?

संगम किनारे विशेष रूप से डिजाइन किए गए टेंट सिटी में IRCTC श्रद्धालुओं को स्प्रिचुअल के साथ मॉर्डन फेसिलिटी का एक्सपीरियंस दे रहा है। डीलक्स टेंट्स में आरामदायक बेडरूम, मॉर्डन बाथरूम, हॉट वाटर फेसिलिटी की सुविधा होगी। प्रीमियम टेंट्स में एसी रूम, LED टीवी, लाइव इवेंट्स की स्ट्रीमिंग की व्यवस्था होगी। शानदार और आरामदायक डाइनिंग हॉल होगा। ये टेंट फायर-रेसिस्टेंट हैं। सिक्योरिटी की व्यवस्था 
24/7 रहेगी। स्नान और दर्शनीय स्थलों तक जाने के लिए परिवहन सुविधा होगी। योग, स्पा, और साइक्लिंग की भी व्यवस्था होगी। IRCTC के एमडी संजय कुमार जैन के अनुसार, टेंट सिटी में श्रद्धालुओं के लिए एक खास अनुभव की व्यवस्था की गई है। 

कितना होगा किराया?

IRCTC की टेंट सिटी में एक रात के लिए डीलक्स रूम 10500 रुपये में बुक किया जा सकता है। वहीं प्रीमियम टेंट का रेंट 15525 रुपये है। बुकिंग की धनराशि में ब्रेकफास्ट भी शामिल है। यदि आप शाही स्नान की तारीख पर टेंट सिटी में बुकिंग कराते हैं तो यह आपको कॉस्टली पड़ सकता है। पर ग्रुप बुकिंग या अर्ली बुकिंग कराने पर छूट का ऑफर मिल सकता है। कैंसिलेशन पॉलिसी रिफंड ग्रेडेड सिस्टम बेस्ड है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 एक पवित्र अनुभव है। IRCTC के "महाकुंभ ग्राम" टेंट सिटी ने इसे और भी आरामदायक और खास बना दिया है।  

शाही स्नान की प्रमुख तिथियां

पौष पूर्णिमा: 13 जनवरी 2025
मकर संक्रांति: 14 जनवरी 2025
मौनी अमावस्या: 29 जनवरी 2025
बसंत पंचमी: 3 फरवरी 2025
माघी पूर्णिमा: 12 फरवरी 2025
महाशिवरात्रि: 26 फरवरी 2025

ये भी पढें- महाकुंभ 2025: हेमा मालिनी से लेकर आशुतोष राणा तक, ये चर्चित कलाकार सुनाएंगे कुंभ की गाथा

click me!