कैंसिलेशन चार्ज दिए बिना ट्रांसफर करें कन्फर्म टिकट, जानें पूरी प्रॉसेस

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 14, 2024, 11:46 AM IST

रेलवे के टिकट ट्रांसफर के इन नियमों को जरूर जान लीजिए, जिनसे आप अपना कन्फर्म रिजर्व टिकट बिना कैंसिलेशन चार्ज के अपने परिवार के सदस्य को ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रेन टिकट ट्रांसफर प्रक्रिया और शर्तें।

Railways Ticket Transfer Rules: रेलवे में सुगम यात्रा के लिए कई लोग पहले से ही रेलवे टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन, अचानक किसी काम या किसी अन्य वजह से वे यात्रा नहीं कर पाते। ऐसे में कई यात्री टिकट कैंसिल करा देते हैं। कई लोगों को लगता है कि उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। लेकिन, ऐसा नहीं है। टिकट कैंसिल कराने के अलावा आप अपना टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। रेलवे ने कन्फर्म रिजर्व टिकट ट्रांसफर करने के नियम बनाए हैं। इन नियमों की जानकारी हर रेल यात्री को होनी चाहिए। आईए बताते हैं। 

ट्रेन टिकट ट्रांसफर करने पर नहीं कटत कैंसिलेशन चार्ज
भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक यदि आप किसी कारणवश यात्रा नहीं कर रहे हैं तो आप अपना कन्फर्म टिकट किसी और के नाम पर ट्रांसफर भी कर सकते हैं। ऐसा करने पर कैंसिलेशन चार्ज भी नहीं कटता।

सिर्फ इन लोगों के ही नाम किया जा सकता है टिकट ट्रांसफर
भारतीय रेलवे के नियम कहते हैं कि आप अपना ट्रेन टिकट हर किसी को ट्रांसफर नहीं कर सकते। आप टिकट सिर्फ अपने परिवार के सदस्यों को ही ट्रांसफर कर सकते हैं। परिवार के सदस्यों में पिता, माता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी शामिल हैं। रेलवे के इस नियम के कारण आप अपनी ट्रेन टिकट अपने भाई को ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन अपने जीजा को नहीं।

फैमिली मेंबर में इन लोगों का रेलवे रूल्स में नहीं है नाम
क्योंकि, रेलवे द्वारा तैयार परिवार के सदस्यों की लिस्ट में साली, जीजा, सास, ससुर, मामा, चचेरा भाई और बहन शामिल नहीं हैं। ऐसे होगा टिकट ट्रांसफर यात्री का नाम ट्रेन छूटने से 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन काउंटर से बदला जा सकता है। टिकट चाहे काउंटर से खरीदा गया हो या ऑनलाइन बुक किया गया हो, उसमें नाम बदलने के लिए टिकट काउंटर पर जाना ही होगा। टिकट का प्रिंटआउट और जिस व्यक्ति को टिकट ट्रांसफर करना है, उसके पहचान पत्र की फोटोकॉपी रिजर्वेशन काउंटर पर जमा करानी होगी।

ऐसे ट्रेन टिकट नहीं किए जा सकते ट्रांसफर
इसके बाद ऑनलाइन या काउंटर से लिए गए टिकट पर नाम बदल दिया जाता है। वेटिंग या RAC पर यह सुविधा नहीं मिलेगी। टिकट को एक बार ही ट्रांसफर किया जा सकेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपका टिकट कन्फर्म होना चाहिए। आप वेटिंग या RAC टिकट ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट प्रीपेड प्लान ऑफरः Jio, Airtel और Vi फ्री में दे रहें ये 1 बड़ी फैसिलिटी, जाने डिटेल

click me!