Jio ने यूजर्स को दिया एक और बड़ा झटका, अमेज़न प्राइम वीडियो, सोनी लिव और अन्य OTT वाले प्लान किए बंद

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 6, 2024, 9:54 AM IST
Highlights

रिलायंस Jio ने 3 जुलाई से अपनी मोबाइल सर्विस के रेट में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह बढ़ोत्तरी विभिन्न प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में 12% से लेकर 27% तक है। यह बढ़ोत्तरी Jio  द्वारा पेश की जाने वाली मंथली, क्वाटर्ली और ईयरली स्कीमों पर लागू होगी।

नई दिल्ली। रिलायंस Jio ने 3 जुलाई से अपनी मोबाइल सर्विस के रेट में बढ़ोत्तरी कर दी है। यह बढ़ोत्तरी विभिन्न प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में 12% से लेकर 27% तक है। यह बढ़ोत्तरी Jio  द्वारा पेश की जाने वाली मंथली, क्वाटर्ली और ईयरली स्कीमों पर लागू होगी। जबकि कुछ स्कीम्स हाई रेट पर समान डेटा एलाउंस प्राेवाइड करती हैं। Jio ने कुछ एंटरटेनमेंट स्कीमो को रिवाइज किया है। एंटरटेनमेंट स्कीमों की लिस्ट, जो प्राइज हाईक से पहले 21 थी, उन्हें अब घटाकर 7 कर दिया गया है। 

Jio ने एंटरटेनमेंट प्लान के रेट्स की भयंकर कटौती
रिलायंस जियो ने 3 जुलाई से प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के रेट में में 12%-27% की बढ़ोत्तरी की है, जिसमें मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक ऑप्शन शामिल हैं, जिनमें से कुछ में डेटा में कोई चेजेंज नहीं किया गया है। एंटरटेनमेंट प्लान के रेट्स में 21 से 7 की कटौती की गई है, जैसे कि 3,662 रुपये वाला प्लान (365 दिन, सोनी लिव/ज़ी5)। डिज्नी+ हॉटस्टार और 4498 रुपये वाले Jio TV प्रीमियम जैसे प्लान बंद कर दिए गए हैं।

Jio की ओर से हटाई गई एंटरटेनमेंट स्कीमों की लिस्ट

  • 1. Jio3,662 रुपये प्लान: वैलिडिटी 365 दिन, परडे 2.5GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन।
  • 2. Jio 3,226 रुपये प्लान: वैलिडिटी 365 दिन, प्रतिदिन 2GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन।
  • 3. Jio 3,225 रुपये प्लान: वैलिडिटी 365 दिन, प्रतिदिन 2GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन।
  • 4. Jio 2,999 रुपये प्लान: 365 दिन की वैलिडिटी, परडे 2.5GB डेटा
  • 5. Jio 909 रुपये प्लानः वैलिडिटी 84 दिन, परडे 2.5GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन ।
  • 6. Jio  806 रुपये प्लानः वैलिडिटी 84 दिन, रोज 2GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन।
  • 7. Jio 909 रुपये प्लानः वैलिडिटी 84 दिन, प्रतिदिन 2.5GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन।
  • 8. Jio 806 रुपये प्लानः वैलिडिटी 84 दिन, परडे 2GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन।
  • 9. Jio 805 रुपये प्लानः वैलिडिटी 84 दिन, रोज 2GB डेटा, सोनी लिव और ZEE5 सब्सक्रिप्शन ।
  • 10. Jio 3227 रुपये प्लानः वैलिडिटी 365 दिन, रोजाना 2GB डेटा, अमेज़न प्राइम वीडियोअंशदान।
  • 11. Jio 3178 रुपये प्लानः वैलिडिटी 365 दिन, प्रतिदिन 2.5GB डेटा, डिज्नी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन।
  • 12. Jio 4498 रुपये प्लानः वैधता 365 दिन, परडे 2GB डेटा, JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 78GB बोनस डेटा।

Jio ने इन प्लान को भी लिस्ट से हटाया 

  1. 398 रुपये और 1198 रुपये वाले प्लान जो JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देते थे, उन्हें हटा दिया गया है।
  2. इनके अलावा 331 रुपये वाला प्लान, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 40GB डेटा और Disney + Hotstar सब्सक्रिप्शन देता था, उसे भी बंद कर दिया गया है।

 


ये भी पढ़ें...
HDFC Bank Fundraise: एचडीएफसी बैंक के लोन पोर्टफोलियो को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, जानें डिटेल 

click me!