HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक जल्द ही अपने लोन पोर्टफोलियों से जुड़ा एक बड़ा ऐलान कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक अपने लोन पोर्टफोलियो के एक हिस्से को बेच सकता है।
HDFC Bank News: एचडीएफसी बैंक जल्द ही अपने लोन पोर्टफोलियों से जुड़ा एक बड़ा ऐलान कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक अपने लोन पोर्टफोलियो के एक हिस्से को बेच सकता है। इस सिलसिले में पीएसयू बैंकों, एनबीएफसी, बीमा कंपनियों और असेट मैनेजर्स से बातचीत चल रही है। ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक की उस रिपोर्ट के बाद हो रहा है। जिसमें बैंकों के बढ़े हुए ऋण-जमा अंतर को चिंता का विषय बताया गया है और बैंकों को इस अंतर को कम करने के लिए तरीके खोजने के लिए कहा गया है।
एचडीएफसी बैंक के एडवांस में गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के एडवांस में 0.8 फीसदी की गिरावट आई, जो तिमाही दर तिमाही आधार पर दर्ज की गई है। यह मार्च 2024 के अंत में 25.1 लाख करोड़ रुपये से घटकर जून 2024 के अंत में 24.87 लाख करोड़ रुपये हो गया। लोन बुक में क्रमिक गिरावट की वजह देखें तो यह पूर्व की एचडीएफसी लिमिटेड समेत कम यील्ड वाली कॉर्पोरेट बुक के लगातार घटने से हुई है। वैसे बैंक के एडवांस में साल दर साल आधार पर बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। यह 16.30 लाख करोड़ रुपये से 52.6 प्रतिशत तक बढ़ा।
पहली तिमाही में जमा राशि
एचडीएफसी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में जमा राशि (₹23,79,000 करोड़) 31 मार्च 2024 तक जमा राशि (₹23,79,800 करोड़) की तुलना में समान स्तर पर थी। देखा जाए तो यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के 19,13,100 करोड़ रुपये से 24.4 फीसदी अधिक है।
मर्जर इफेक्ट को छोड़कर जमाराशि बढ़ी
जुलाई 2023 के मर्जर इफेक्ट को छोड़कर देखा जाए तो बैंक की जमाराशि में पिछले वर्ष की तुलना में बढोत्तरी हुई है, जो 30 जून 2023 की तुलना में 16.5 फीसदी तक बढ़ी है। हालांकि बैंक के कम लागत वाले करंट और सेविंग एकाउंट की जमा राशि का रेशियो कुल जमा राशि के अनुपात में गिरावट आई है, जो जून 2024 के अंत में 36.3 फीसदी तक गिरा।
ये भी पढें-NEET PG की नई Exam Dates घोषित- दो शिफ्ट में होगा एग्जाम- देखें अन्य डिटेल्स..
Last Updated Jul 5, 2024, 9:51 PM IST