क्रिकेट: जानिए किस-किस प्‍लेयर ने बनाए सबसे तेज 1000 रन, देखिए सऊद शकील से विनोद कांबली तक पूरी लिस्‍ट

By Rajkumar Upadhyaya  |  First Published Aug 22, 2024, 3:23 PM IST

Fastest 1000 runs in Test cricket: क्‍या आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले स्टार बल्लेबाज कौन-कौन हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

Saud Shakeel 1000 runs test record: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाकर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने इतिहास रच दिया है। क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई प्लेयर हुए हैं, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाए। उनमें भारत के विनोद कांबली भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि दुनिया भर के कौन-कौन से बल्लेबाज इस लिस्ट में शामिल हैं।

सऊद शकील

पाकिस्तान के 28 वर्षीय बल्लेबाज सऊद शकील ने अपनी 20वीं टेस्ट पारी में 1000 रन पूरे किए हैं। यह इतिहास उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 33 रन की पारी खेलकर रचा। ऐसा करके वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। उसी सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी में हुआ।

सईद अहमद

सऊद शकील से पहले पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड सिर्फ सईद अहमद ही बना पाए हैं। उन्होंने 1959 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था। तब वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। 20वीं टेस्ट पारी में 1000 रन के आंकड़े को छुआ था। 

विनोद कांबली: एशिया के सबसे तेज बल्लेबाज

भारत के विनोद कांबली टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज थे। उन्होंने सिर्फ 14 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था, हालांकि उनका करियर लंबा नहीं चला, पर उनका रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसा हुआ है।

हरबर्ट सटक्लिफ और एवर्टन वीक्स

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है। दोनों ही खिलाड़ियों ने मात्र 12-12 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे। यह रिकॉर्ड 1920 के दशक से लेकर आज तक कायम है, और इन खिलाड़ियों का नाम हमेशा क्रिकेट इतिहास में अमर रहेगा।

नील हार्वे और डॉन ब्रैडमैन

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज नील हार्वे और डॉन ब्रैडमैन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। नील हार्वे ने 14 पारियों में 1000 रन बनाए थे, जबकि डॉन ब्रैडमैन ने 13वीं पारी में यह कीर्तिमान स्थापित किया। 

फ्रैंक वॉरेल, वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज के फ्रैंक वॉरेल भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने 1000 रन तेजी से बनाए। उन्होंने अपनी 16वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया। 

लॉरेंस रोवे, वेस्टइंडीज

लॉरेंस रोवे ने सिर्फ़ 16 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाए थे, यह उपलब्धि उन्होंने अपने 2 साल और 42 दिन के कॅरियर में हासिल की।

यशस्वी जायसवाल, भारत

यशस्वी जायसवाल ने 7 मार्च 2024 को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ़ सिर्फ़ 16 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए, अपने करियर के 239वें दिन। य​ह कीर्तिमान रचा।

जॉर्ज हेडली, वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले जॉर्ज हेडली ने 27 फरवरी 1931 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 17 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे।

 

ये भी पढें-Amazon के इस खेला से सेंट्रल गर्वनमेंट नाराज....ई-कॉमर्स के व्यापार मॉडल से आखिर किसे है खतरा?...
 

click me!