लेटेस्ट सरकारी नौकरियां: बिना रिटेन एग्जाम SAIL में नौकरी का सुनहरा मौका, मिलेगी 2,50,000 रुपये सैलरी

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Sep 8, 2024, 2:41 PM IST

SAIL भर्ती 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस (OGoM) में GDMO, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2024 है।

Sarkari Naukri SAIL भर्ती 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस (OGoM) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की योजना बना रहे कैंडिडेटों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके लिए SAIL और ओडिशा ग्रुप ऑफ माइंस ने राउरकेला और विभिन्न खदानों में अपने अस्पतालों के लिए GDMO/स्पेशलिस्ट/सुपर स्पेशलिस्ट के रूप में कंसल्टेंट पोस्ट के लिए वैकेंसी जारी की हैं। जो भी कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे SAIL की ऑफिसियल वेबसाइट sail.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई प्रॉसेस शुरू हो गया है।

सेल में कितने पोस्ट पर निकली है वैकेंसी?
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की इस भर्ती के जरिए कुल 11 पोस्ट पर बहाली होने जा रही है। जिन कैंडिडेटों के पास इन पोस्ट से जुड़ी योग्यताएं हैं और वे अप्लाई करने के इच्छुक हैं, वे 24 सितंबर या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेटों को पहले नीचे दिए गए प्वाइंट को ध्यान से पढ़ना चाहिए।

सेल में नौकरी पाने के लिए क्या है योग्यता?
जो कैंडिडेट इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं, उनके पास ऑफिसियल नोटिफिकेशन में दी गई संबंधित योग्यता होनी चाहिए। तभी वे इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सेल में किस आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं अप्लाई?
जो भी व्यक्ति सेल भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करना चाहता है, उसकी मैक्सिमम आयु सीमा 31 अगस्त 2024 तक 69 वर्ष होनी चाहिए।

सेल में सेलेक्ट होने पर कितनी मिलेगी सैलरी?
सेल भर्ती 2024 के तहत इन पोस्ट के लिए चयनित होने वाले किसी भी कैंडिडेट को सैलरी के तौर पर 250000 रुपये मासिक दिए जाएंगे।

सेल में कैसे होगा सेलेक्शन?
सेल भर्ती 2024 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार कैंडिडेटों का सेलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई TA/DA देय नहीं होगा।

कब है इंटरव्यू?
वॉक-इन-इंटरव्यू डेट 24 सितंबर 2024 है। 24 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक कॉन्फ्रेंस हॉल, इस्पात जनरल अस्पताल, सेक्टर-19, राउरकेला – 769005 (ओडिशा) में रिपोर्टिंग करनी पड़ेगी। 

 


ये भी पढ़ें...
अब यात्रा के दौरान प्लेन में ले गए ये सामान तो लगेगा जुर्माना, जानें फ्लाइट में क्या-क्या ले जाना है बैन

 

 
 

click me!