mynation_hindi

अब यात्रा के दौरान प्लेन में ले गए ये सामान तो लगेगा जुर्माना, जानें फ्लाइट में क्या-क्या ले जाना है बैन

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Sep 08, 2024, 12:04 PM ISTUpdated : Sep 08, 2024, 12:05 PM IST
 अब यात्रा के दौरान प्लेन में ले गए ये सामान तो लगेगा जुर्माना,  जानें फ्लाइट में क्या-क्या ले जाना है बैन

सार

Airport Rules Change: दुबई फ्लाइट के लिए नए बैगेज नियम लागू। यात्रियों को अब कई प्रतिबंधित सामान और दवाइयां ले जाने पर रोक। जानें कौन-कौन सी वस्तुएं अब दुबई यात्रा में नहीं ले जा सकते।

Airport Rules Change: सुरक्षित फ्लाईट को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। दुबई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने नए नियम लागू किए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। इन बदलावों का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित और कानूनी यात्रा सुनिश्चित करना है। खासतौर पर फ्लाइट में दवाइयों और अन्य वस्तुओं के ट्रांसपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए हैं।

दुबई फ्लाइट के नए बैगेज नियमों में हुए बदलाव 
अब दुबई फ्लाइट के दौरान यात्रियों को अपने साथ कुछ खास दवाइयां और प्रोडक्ट ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इससे पहले यात्री अपने कैबिन बैग में जरूरी दवाइयां रख सकते थे, लेकिन नए नियमों के तहत कुछ दवाइयों पर पूर्ण बैन लगा दिया गया है।

यात्री कौन से प्रोडक्ट बैग में नहीं ले जा सकते?

  • 1. कोकीन, हेरोइन, खसखस ​​और चक्कर आने वाली दवाएं।
  • 2. पान के पत्ते और कुछ जड़ी-बूटियां आदि भी नहीं ले जा सकते।
  • 3. हाथी दांत और गैंडे के सींग, जुए के औजार, 3 परत वाले मछली पकड़ने की जाल नहीं ले जा सकते। 
  • 4. बहिष्कार किए गए देशों से इंपोर्टेड सामान का ट्रांसपोर्ट भी क्राइम माना जाएगा।
  • 5. प्रिंटेड मटीरियल, ऑइल पेंटिंग, फोटो, किताबें और पत्थर की मूर्तियां भी नहीं ले जाई जा सकतीं।
  • 6. नकली करेंसी, घर का बना खाना और यहां तक कि नॉन-वेज फूड भी नहीं ले जाया जा सकता।

पकड़े जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई 
यदि कोई यात्री प्रतिबंधित वस्तुएं साथ ले जाता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ़ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए यात्रियों को यह ध्यान रखना होगा कि वे अपने बैग में क्या सामान रख रहे हैं।

ये प्रोडक्ट आप पेमेंट करके ले जा सकते हैं
दुबई यात्रा के दौरान आप पौधे, उर्वरक, सौंदर्य प्रसाधन, मादक पेय, मेडिकल एक्यूपमेंट और अन्य पर्सनल देखभाल प्रोडक्ट्स को ले जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले से पेमेंट करना होगा।

इन दवाइयाें के ले जाने पर है बैन
बीटामेथोडोल, अल्फा-मिथाइलफेनानिल, कैनबिस, कोडीन, फेंटेनल, मेथाडोन, ऑक्सीकोडोन और एम्फ़ैटेमिन जैसी दवाओं को फ्लाइट में ले जाना सख्त मना है। इन दवाओं के साथ पकड़े जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इन नए नियमों का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और कानूनी जटिलताओं से बचाना है। अगर आप दुबई जाने की योजना बना रहे हैं, तो इन नियमों को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा की तैयारी करें।
 
 

ये भी पढ़ें...
IRDAI मास्टर सर्कुलर: अब 15 दिन के अंदर मिलेगी इंश्योरेंस पॉलिसी, पसंद न आने पर 30 दिन में कर सकेंगे वापस

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें