अगर कराना हैं FD तो SBI स्पेशल स्कीम का उठाएं लाभ-370 दिनों के इन्वेस्ट पर मिलेगा अन्य जगह से ज्यादा इंटरेस्ट

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 7, 2024, 11:10 AM IST


यह स्कीम SBI सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। निवेशकों को ज्यादा लाभ देने के लिए यह स्कीम शुरू की गई थी। अब ब्याज में बढ़ोतरी के साथ ही जमाकर्ताओं को नियमित FD दरों से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

SBI Spcial scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी एक स्पेशल FD स्कीम के तहत इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी की है। संशोधित ब्याज से रिटेल इन्वेस्टरों और बल्क इन्वेस्टरों को फायदा होगा। ब्याज में बढ़ोत्तरी के बाद यह स्कीम शॉर्ट टेन्योर पर निवेशकों को ज्यादा ब्याज ऑफर कर रही है। SBI की स्पेशल FD (SBI स्पेशल FD ब्याज दर) के ब्याज में संशोधन 15 मई 2024 से प्रभावी हो गया है।

SBI ने कब लांच की ये FD स्कीम?
सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक SBI की वेबसाइट के मुताबिक, यह स्कीम SBI सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट है, जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। निवेशकों को ज्यादा लाभ देने के लिए यह स्कीम शुरू की गई थी। अब ब्याज में बढ़ोतरी के साथ ही डिपॉजिटर को रेगुलर FD रेट से ज्यादा रिटर्न मिलेगा।

बैंक ने ब्याज में कितनी बढ़ोतरी की?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बेस्ट FD स्कीम के तहत डिपॉजिट ब्याज में 75 BPS की बढ़ोतरी की है। अब SBI बेस्ट FD स्कीम के तहत बैंक 2 साल के टेन्योर पीरियड के लिए 7.4 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं एक साल की अवधि के लिए बेस्ट FD पर ब्याज 7.10 फीसदी हो गया है।

सीनियर सिटिजन को कितना लाभ मिलेगा?
सीनियर सिटिजन को सर्वोत्तम फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत आम इन्वेस्टरों के मुकाबले 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत सीनियर सिटिजनों को 2 साल (730 दिन) की अवधि पर 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं एक साल की अवधि के लिए सीनियर सिटिजनों को 7.6 फीसदी ब्याज दिया जाएगा।

बेस्ट FD स्कीम में बल्क इन्वेस्टर के लिए ब्याज
अगर आप इस स्कीम में 2 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो इस FD स्कीम के तहत आम नागरिकों को एक साल की अवधि के लिए 7.30 फीसदी और 2 साल की अवधि के लिए 7.40 फीसदी ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटिजन को 1 वर्ष की अवधि के लिए 7.80 प्रतिशत तथा 2 वर्ष की अवधि के लिए 7.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

 


ये भी पढ़ें...
Alert: ईमेल एक्सेस के लिए करते हैं QR कोड का इस्तेमाल-तो हो जाएं सतर्क-अन्यथा बन जाऐंगे हैकर्स का शिकार

click me!