mynation_hindi

SEBI New circular: अब बोनस शेयर जारी करने के प्रॉसेस को किया गया तेज, जानें कैसे

Surya Prakash Tripathi |  
Published : Sep 17, 2024, 12:21 PM IST
SEBI New circular: अब बोनस शेयर जारी करने के प्रॉसेस को किया गया तेज, जानें कैसे

सार

सेबी ने नए सर्कुलर में बोनस शेयर जारी करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। अब बोनस शेयर रिकॉर्ड तिथि के 2 कारोबारी दिनों के भीतर उपलब्ध होंगे। जानें नए नियम और प्रक्रिया के बारे में।

SEBI New circular: 1 अक्टूबर या उसके बाद घोषित बोनस शेयर अब रिकॉर्ड डेट के बाद 2 कारोबारी दिनों के भीतर उपलब्ध हो जाएंगे। वर्तमान में ऐसे इश्यू के शेयर रिकॉर्ड डेट के दो सप्ताह बाद ही उपलब्ध होते हैं। रिकॉर्ड डेट वह डेट होती है, जब कंपनी यह तय करती है कि बोनस इश्यू प्राप्त करने के लिए कौन से शेयरहोल्डर पात्र हैं। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI ) ने 16 सितंबर को एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें बोनस शेयरों के लिए T+2 कारोबारी दिनों का प्रावधान किया गया है। यहां T का मतलब रिकॉर्ड डेट है।

सेबी का नया सर्कुलर क्या कहता है?
सेबी के सर्कुलर में इस पूरे प्रॉसेस के बारे में डिटेल जानकारी दी गई है और कहा गया है कि टाइम लिमिट का पालन करने में किसी भी तरह की देरी पर पेनाल्टी भी लगाई जाएगी। यह जुर्माना सेबी के 19 अगस्त 2019 को जारी सर्कुलर के प्रावधानों के अनुसार लगाया जाएगा, जिसमें सेबी के ICDR रेगुलेशन के कुछ प्रोविजंस का पालन न करने पर जुर्माने की बात कही गई है।

सेबी के नए सर्कुलर के प्रॉसेस की 5 प्रमुख बातें

1. मंजूरी और सूचना
बोनस शेयर जारी करने वाली कंपनी सेबी (LODR) रेगुलेशन, 2015 के अनुसार इश्यू की मंजूरी के लिए स्टॉक एक्सचेंज में अप्लाई करेगी। यह प्रॉसेस बोर्ड मीटिंग में बोनस इश्यू की मंजूरी के 5 वर्किंग डे के भीतर पूरी हो जानी चाहिए।

2. रिकॉर्ड डेट की घोषणा
बोनस इश्यू जारी करने वाली इकाई प्रस्तावित इश्यू के लिए रिकॉर्ड तिथि (T डे) तय करेगी और स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी जानकारी देगी। साथ ही, रिकॉर्ड डेट के अगले कार्य दिवस पर आवंटन के बारे में जानकारी देनी होगी।

3. स्टॉक एक्सचेंज का नोटिफिकेशन
बोनस इश्यू जारी करने वाली इकाई से रिकॉर्ड तिथि (T डे) के बारे में आवश्यक डाक्यूमेंट और जानकारी प्राप्त होने पर, स्टॉक एक्सचेंज रिकॉर्ड डेट और बोनस शेयरों की नंबर के बारे में एक नोटिफिकेशन जारी करेगा। नोटिफिकेशन में अलॉटमेंट की संभावित डेट (T+1 दिन) भी होगी।

4. डिपॉजिटरी में शेयर जमा करना
स्टॉक एक्सचेंज द्वारा रिकॉर्ड डेट स्वीकार करने तथा नोटिफिकेशन जारी करने के पश्चात, बोनस इश्यू जारी करने वाली कंपनी रिकॉर्ड डेट के अगले दिन डिपॉजिटरी को आवश्यक डाक्यूमेंट प्रस्तुत करेगी, ताकि बोनस शेयर डिपॉजिटरी सिस्टम में जमा किए जा सकें।

5.शेयर उपलब्धता
बोनस इश्यू के तहत आवंटित शेयर एलाटमेंट के अगले वर्किंग डे (T+2 दिन) पर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।


ये भी पढ़ें...
NPS Vatsalya: बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य का नया ऑप्शन, जाने प्रॉसेस

PREV
Read more Articles on

Latest Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
योगी सरकार की बड़ी सौगात! बेटियों की शादी के लिए अब सरकार देगी आर्थिक मदद! जानें कैसे और कौन ले सकता है लाभ?