Utility News

NPS Vatsalya: बच्चों के लिए सुरक्षित भविष्य का नया ऑप्शन, जाने प्रॉसेस

Image credits: iSTOCK

NPS वात्सल्य योजना की कब से होगी शुरुआत?

फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 18 सितंबर को NPS वात्सल्य योजना की शुरुआत करेंगी, जिसमें बच्चों के लिए पेंशन एकाउंट खोलने की सुविधा मिलेगी। जाने इसमें कैसे करें निवेश और इसके लाभ।

Image credits: iSTOCK

कब हुई थी इस स्कीम की घोषणा?

यूनियन फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2024-25 में इसकी घोषणा की थी। यह योजना बच्चों के लिए फाईनेंसियल सिक्योरिटी और लांग टर्म वेल्थ के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

Image credits: iSTOCK

NPS वात्सल्य योजना की विशेषताएं

NPS वात्सल्य योजना के तहत माता-पिता अपने बच्चों के नाम पर पेंशन एकाउंट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। ये स्कीम मात्र 1,000 रुपये से शुरू की जा सकती है। जिससे इसका लाभ सभी उठा सकते हैं। 

 

Image credits: iSTOCK

NPS वात्सल्य  योजना के तहत कैसे कर सकते हैं इन्वेस्ट?

NPS वात्सल्य  योजना के तहत निवेश की लचीलापन और ऑप्शन भी दिए गए हैं, जिससे लांग टर्म के लिए पैसे इकट‌्ठा करना ज्यादा सरल और सुलभ हो जाएगा। 
 

Image credits: iSTOCK

PRAN कार्ड और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

योजना के तहत वित्तमंत्री ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का अनावरण किया, जिससे सदस्यता लेना और भी आसान होगा। नए नाबालिग ग्राहकों को परमानेंट रिटायरमेंट एकाउंट नंबर(PRAN) कार्ड भी बांटे गए।

Image credits: iSTOCK

75 स्थानों पर एक साथ लॉन्च

नई दिल्ली में मेन प्रोग्राम के साथ ही देश के 75स्थानों पर भी NPS वात्सल्य योजना के प्रोग्राम हुए।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जुड़े। वहां भी नए ग्राहकों को PRAN कार्ड बांटे गए।
 

Image credits: iSTOCK

लांग टर्म फाईनेंसियल सिक्योरिटी

इस स्कीम का मैनेजमेंट पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) करेगा। इसे बच्चों के लिए इंटेल फाईनेंसियल प्लानिंग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

Image credits: iSTOCK

कौन ले सकता है योजना का लाभ?

यह योजना माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य के लिए सेविंग करने में सक्षम बनाती है। कंपाउंडिंग की शक्ति के जरिए लंबे समय तक पैसा इकट्ठा किया जा सकता है।

 

 

Image credits: iSTOCK

क्या है सरकार का NPS वात्सल्य योजना शुरू करने का मकसद?

सरकार ने इस योजना के माध्यम से लांग टर्म फाईनेंसियल प्लानिंग और सिक्योरिटी को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है, ताकि भावी पीढ़ियों को वित्तीय स्वतंत्रता और सुरक्षा मिल सके।

Image credits: iSTOCK

PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं काे खास तोहफा, मिलेगा ₹10,000 सालाना

भारतीय रेलवे: डेमू, मेमू, ट्राम, मेट्रो और सामान्य ट्रेन में क्या अंतर

वंदे मेट्रो बनाम लोकल मेट्रो: स्पीड, सिक्योरिटी और आराम में कौन बेहतर?

e-KYC से राशन कार्ड का वेरीफिकेशन अब हुआ आसान, जानें कैसे?