SSC Exams 2024 रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल कैलेंडर जारी- यहां देखें CGL समेत अन्य एग्जाम का पूरा डिटेल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jun 16, 2024, 4:01 PM IST

SSC Exams 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC ) ने सेशन 2024-25 के लिए रिवाज्ड एग्जाम शेडयूल कैलेंडर जारी कर दिया है। ज्वाइंट ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2024 के लिए नोटिफिकेशन 24 जून 2024 को जारी की जाएगी।

SSC Exams 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC ) ने सेशन 2024-25 के लिए रिवाज्ड एग्जाम शेडयूल कैलेंडर जारी कर दिया है। ज्वाइंट ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL) 2024 के लिए नोटिफिकेशन 24 जून 2024 को जारी की जाएगी। अप्लाई करने की लास्ट डेट 24 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है। अन्य डिपार्टमेंट के एग्जाम का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी कर दिया गया है। आईए बताते हैं कि कौन सा एग्जाम किस-किस डेट को होगा। 

SSC Exams 2024 का ये है रिवाइज्ड शेड्यूल
मल्टी टास्किंग (Non-Technical) स्टाफ और हवलदार (CBIC और CBN) एग्जाम-2024 (SSC MTS ) के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जून 2024 से शुरू होगा, जिसकी लास्ट डेट 31 जुलाई 2024 है। स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' एग्जाम 2024 (SSC स्टेनो) के लिए अप्लाई प्रॉसेस 26 जुलाई 2024 से शुरू होगी और 28 अगस्त 2024 को बंद होगी।

SSC Exams 2024 में हिंदी ट्रांसलेटर से लेकर सैन्य भर्ती का शेड्यूल
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 2 अगस्त 2024 से शुरू होगा और 25 अगस्त 2024 को समाप्त होगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( CAPF), NIA, SSF में कांस्टेबल (GD) और असम राइफल्स एग्जाम में राइफलमैन (GD) के लिए अप्लाई विंडो 27 अगस्त 2024 को खुलेगी और 10 अक्टूबर 2024 को बंद होगी। 

SSC सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम  इंपॉर्टेंट डेट
SSC सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम स्टेप 12 पेपर-1 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को आयोजित होने वाली है, जबकि कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) स्तर (CHSL) टियर 1 एग्जाम 1 से 5 जुलाई और 8 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। एग्जाम टाइम पर सभी कैंडिडेटों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है। किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस का बिना अनुमति के प्रयोग नहीं किया जा सकता है। 


ये भी पढ़ें...
रेलवे ने लोअर बर्थ को लेकर जारी किया नया नियम- अब इन यात्रियों के लिए लोअर सीट होगी रिजर्व- जानें डिटेल्स

click me!