लेटेस्ट सरकारी नौकरियांः जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 312 वैकेंसी, 1,42,400 रुपये सैलरी, चेक डिटेल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Aug 3, 2024, 9:52 AM IST
Highlights

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 2 अगस्त से 25 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर-बेस्ड एग्जाम अक्टूबर-नवंबर 2024 में आयोजित होगा।

SSC JHT Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें लगभग 312 वैकेंसी की घोषणा की गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट अपने संबंधित क्षेत्र की आफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 अगस्त 2024 है।

एसएससी जेएचटी भर्ती के लिए किस तरह से कराया जाएगा एग्जाम?
ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवाद अधिकारी, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और वरिष्ठ अनुवादक के ग्रुप B नॉन-गजटेड पोस्ट पर सीधी भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी कंप्यूटर-बेस्ड एग्जाम आयोजित करेगा।

SSC JHT Recruitment 2024 के लिए इंप्वार्टेंट डेट कौन-कौन सी हैं?

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की डेट 2 अगस्त से 25 अगस्त तक है।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फार्म प्राप्त करने की लास्ट डेट और टाइम 25 अगस्त 2024 है।
  • ऑनलाइन फीस पेमेंट करने की लास्ट डेट 26 अगस्त 2024 है।
  • एप्लीकेशन फार्म सुधार के लिए विंडो और सुधार शुल्क के ऑनलाइन पेमेंट की डेट 4 सितंबर से 5 सितंबर तक है।
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-I) का प्रोग्राम अक्टूबर-नवंबर 2024 है।

एसएससी जेएचटी भर्ती 2024 के लिए पोस्ट और सैलरी कितनी है?

  • केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर अनुवाद अधिकारी (JTO): लेवल-6 (35,400- 1,12,400 रुपये)
  • सशस्त्र बल मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर अनुवाद अधिकारी (JTO): लेवल-6 (35,400- 1,12,400 रुपये)
  • जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT)/जूनियर अनुवाद अधिकारी विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में (JTO)/जूनियर अनुवादक (JT): लेवल-6 (35,400- 1,12,400 रुपये)।
  • विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT)/वरिष्ठ अनुवादक (ST): लेवल-7 (44,900- 1,42,400 रुपये)

SSC JHT Recruitment के लिए एज लिमिट कितनी है?
कैंडिडेट की एज 1 अगस्त 2024 तक 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अप्लाई करने के लिए पात्र होने के लिए कैंडिडेट का जन्म 2 अगस्त 1994 को या उसके बाद और 1 अगस्त 2006 को या उससे पहले होना चाहिए।

 


ये भी पढ़ें...
ITR : 31 जुलाई तक नहीं फाइल कर पाए रिटर्न, जानें आपके पास अब क्या है ऑप्शन

 

click me!