mynation_hindi

Stock Market : मजबूती के बाद लुढ़का शेयर मार्केट, Sensex पहुंचा 74,000 के नीचे, निफ्टी मिडकैप वीक

Surya Prakash Tripathi |  
Published : May 06, 2024, 11:23 AM ISTUpdated : May 06, 2024, 11:24 AM IST
Stock Market : मजबूती के बाद लुढ़का शेयर मार्केट, Sensex पहुंचा 74,000 के नीचे, निफ्टी मिडकैप वीक

सार

Stock Market: मई 2024 के दूसरे बिजनेस वीक के पहले सोमवार यानि 6 मई को शेयर मार्केट के सेंसेक्स में तेजी के बाद अचानक गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, कि अचानक 10 बजे के बाद से मार्केट में गिरवाट के संकेत मिलने लगे।    

Stock Market: मई 2024 के दूसरे बिजनेस वीक के पहले सोमवार यानि 6 मई को शेयर मार्केट के सेंसेक्स में तेजी के बाद अचानक गिरावट देखने को मिल रही है। आज बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, कि अचानक 10 बजे के बाद से मार्केट में गिरवाट के संकेत मिलने लगे। सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 74,000 के नीचे आ गया है। निफ्टी भी 150 अंकों की गिरावट हुई है। जिसके बाद वह 22400 के ऊपर चल रहा है। सबसे तगड़ी गिरावट निफ्टी मिडकैप में दर्ज हो रही है, इसका इंडेक्स 1 पर्सेंट तक गिरा है।

Stock Market : सप्ताह के पहले दिन तेजी से हुई थी शुरूआत
सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवार को घरेलू शेयर मार्केट की शुरूआत मजबूत हुई। लेकिन मार्केट में हल्की प्रॉफिट बुकिंग दिखाई दे रही थी। पहले 1 घंटे बीतने के बाद मार्केट में गिरावट दिखने लगी। ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी दर्ज हो रही थी। बिजिनेस की शुरुआत में सेंसेक्स 318 अंकों की तेजी के साथ 74196 पर खुला, Nifty 86 अंक चढ़कर 22,561 पर खुला और Bank Nifty 135 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ 49,174 पर खुला।

Stock Market : कोटक महेंद्रा बैंक के शेयरों में दिखी तेजी
Kotak Mahindra Bank और Britannia के शेयरों में तेजी दिखी। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी उछाल आया, जबकि  टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड तथा लार्सन एंड टूब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ।

Stock Market : पिछले सप्ताह भी आई थी गिरावट
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 147.99 अंक या 0.20 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.9 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़ा। सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 68,417.14 करोड़ रुपये की गिरावट आई। 

Stock Market : आखिरी दिन था उतार-चढ़ाव
पिछले हफ्ते के आखिरी बिजिनेस डे शुक्रवार को मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार में मुनाफा वसूली का शिकार हो गए थे। सेंसेक्स 732.96 अंक यानि 0.98 प्रतिशत तक लुढ़कते हुए 73,878.15 अंक पर बंद हुआ था।निफ्टी भी 172.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत गिरकर 22,475.85 पर आ गया था।
 


ये भी पढ़ें...
किस Cheque पर और कब होता है बैक साइड सिग्नेचर? 99% लोगों को नहीं है पता- आप जानते हैं क्या?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विश्वस्य वृत्तांत: 15 वर्षों से संस्कृत को जन-जन तक पहुँचाने का अद्वितीय प्रयास
IMAX Surat Launch: राजहंस सिनेमा ने रचा इतिहास, सूरत को मिला भारत का सबसे बड़ा आईमैक्स मल्टीप्लेक्स