5 साल की FD में करें इन्वेस्ट और पाएं टैक्स फ्री रिटर्न, जानें स्कीम के फायदे, बैंकों की इंटरेस्ट रेट के साथ

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Sep 4, 2024, 11:17 AM IST

टैक्स सेविंग FD स्कीम में 5 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ सुरक्षित निवेश करें और इनकम टैक्स छूट पाएं। जानें विभिन्न बैंकों में ब्याज दरें, आवश्यक दस्तावेज, और टैक्स फ्री रिटर्न के बारे में।

टैक्स सेविंग FD स्कीम: अगर आप बेहतर रिटर्न, रिस्क फ्री इन्वेस्ट और इनकम टैक्स बचाने वाली स्कीम की तलाश में हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अच्छी है। वैसे तो फिक्स्ड डिपॉजिट कहीं भी और किसी भी तरह से किया जा सकता है, लेकिन अगर आप प्लानिंग के साथ करते हैं और अच्छे रिटर्न पर टैक्स छूट पाते हैं तो डबल फायदा होता है। 5 साल के लॉक-इन पीरियड वाली टैक्स सेविंग FD स्कीम में आपको जबरदस्त फायदे देखने को मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कि यह स्कीम क्यों शानदार है।

टैक्स सेविंग FD स्कीम एक अच्छा इन्वेस्ट क्यों है?
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह टैक्स सेविंग है... तो यह साफ है कि इसमें इनकम टैक्स छूट मिलेगी। दरअसल 5 साल के लॉक-इन पीरियड में आपको जो रिटर्न मिलेगा, वह टैक्स फ्री होगा। हालांकि 1 साल में 40,000 रुपये तक का ब्याज ही टैक्स फ्री है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 के अनुसार सेक्शन 80C में टैक्स छूट मिलेगी। हर फाईनेंसियल ईयर में 150,000 रुपये तक का इन्वेस्ट पूरी तरह टैक्स फ्री होगा। इसमें कोई रिस्क नहीं है, क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट पर सरकार की गारंटी होती है। फिक्स्ड डिपॉजिट किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में कराया जा सकता है। वहीं पोस्ट ऑफिस में टैक्स सेविंग FD कराने की सुविधा भी है।

कहां मिलती है FD पर इंटरेस्ट रेट?

  • 1. बैंक ऑफ बड़ौदा: 6.50%
  • 2. SBI: 6.50%
  • 3. PNB: 6.35%-6.50%
  • 4. केनरा बैंक: 6.70%
  • 5. यूनियन बैंक: 6.50%
  • 6. इंडियन ओवरसीज बैंक: 6.50%
  • 7. पोस्ट ऑफिस टीडी: 6.9% से 7.5%
  • 8. HDFC बैंक: 7.00%
  • 9. ICICI बैंक: 7.25%
  • 10. एक्सिस बैंक: 7.00%
  • 11. इंडसइंड बैंक: 7.25%
  • 12. कोटक बैंक: 6.20%
  • 13. YES बैंक: 7.25%
  • 14. DCB बैंक: 7.40%
  • 15. RBL बैंक: 7.10%
  • 16. IDFC बैंक: 7.00%

नोट: सीनियर सिटिजंस को आम निवेशक की तुलना में टैक्स सेविंग FD पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलता है। यह ज्यादातर बैंकों में लागू होता है।

टैक्स सेविंग FD स्कीम में लॉक इन पीरियड
टैक्स सेविंग FD स्कीम 5 साल के लिए होती है। इन 60 महीनों में आपका पैसा लॉक रहता है। 5 साल यानी मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की छूट नहीं है। FD होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने की छूट होती है।

रिटर्न की फिक्स लिमिट है, इससे ज्यादा होने पर TDS कटेगा
टैक्स सेविंग FD पर कोई टैक्स नहीं लगता, लेकिन अगर निवेश किए गए पैसे पर एक साल में मिलने वाला ब्याज 40 हजार रुपये से ज्यादा है तो टैक्स देना होगा। सीनियर सिटीजन के मामले में छूट की लिमिट 50 हजार रुपये तक है। मैच्योरिटी पर बैंक TDS काटने के बाद ही बची हुई रकम का पेमेंट करेगा।

टैक्स सेविंग FD के लाभ

  • 1. इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत कर छूट
  • 2. प्रति वर्ष 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट
  • 3. 5 साल के लिए ब्याज दर तय, कोई जोखिम नहीं

नॉमिनी की सुविधा

  • 1. सीनियर सिटिजंस के लिए 0.50% अधिक ब्याज
  • 2. मैच्योरिटी से पहले FD तोड़ने और ऑटो-रिन्यूअल की सुविधा नहीं

अगर आप टैक्स सेविंग FD में निवेश करना चाहते हैं, तो ये डाक्यूमेंट हैं ज़रूरी 

  • 1. पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • 2. एड्रेस सार्टिफिकेट (आधार कार्ड, यूटिलिटी बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट)
  • 3. सिग्नेचर प्रमाण (पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस)
  • 4. 2 पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो


ये भी पढ़ें...
रिटायरमेंट प्लानिंग की ये 5 बड़ी गलतियां, जो आपके बुढ़ापे में खड़ी कर सकती हैं मुश्किलें

click me!