UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा।
UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 लाइव अपडेट। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, ukresults.nic.in और uaresults.nic.in के साथ-साथ SMS और डिजीलॉकर के माध्यम से अपना रिजल्ट ऑनलाइन तत्काल चेक कर सकते हैं। इस बार उत्तराखंड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 2,10,354 छात्र उपस्थित हुए। छात्र-छात्राओं को अपने अंक जांचने के लिए अपने आवेदन संख्या की आवश्यकता होगी। इसका विशेष ध्यान रखना पड़ेगा।
UK Board Result 2024 की परीक्षा कब से कब तक हुई आयोजित?
Uttarakhand Board of School Education (UBSE) यूबीएसई कक्षा 12 एग्जाम 2024 27 फरवरी से 16 मार्च तक और कक्षा 10 परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित किया गया था। इस वर्ष कुल 2,10,354 छात्र उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। 2023 में 10वीं परीक्षा में पास प्रतिशत 85.17 फीसदी और 12वीं में 80.98 फीसदी रहा था। लोकसभा चुनाव 2024 के कारण उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट करीब एक महीने पहले जारी कर रहा है।
UK Board Result 2024 ऑनलाइन कैसे चेक करें?
ये भी पढ़ें...
UBSE बोर्ड 2024 में 10वीं व 12वीं के कौन हैं 3 टॉपर?