Budget 2024 : बजट के दिन शेयर मार्केट में छाई बहार, अडानी के शेयरों में उछाल

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 23, 2024, 11:56 AM IST
Highlights

Union Budget 2024: मोदी 3.0 सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया गया। बजट घोषणाओं के बाद शेयर मार्केट में तेजी, अडानी ग्रुप के शेयर में उछाल। जानें बजट के मुख्य अंश और मार्केट पर असर।

Union Budget 2024: मोदी 3.0 गर्वनमेंट का पहला पूर्ण बजट आज 23 जुलाई को पेश किया जा रहा है। फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण संसद भवन में बजट पेश कर रही हैं। एक तरफ जहां  निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थीं तो दूसरी तरफ शेयर मार्केट झूम रहा था। शेयर मार्केट में हरियाली छाई हुई है। खासकर अडानी ग्रुप के शेयर में लगातार तेजी दिख रही है। फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण का लगातार पेश किया जाने वाला ये सातवां बजट है, जो एक रिकार्ड हैं। बजट में कृषि, ऊर्जा समेत तमाम सेक्टरों में वित्त मंत्री के ऐलान को देखते हुए ही शेयर मार्केट में उछाल दिख रही है। बजट घोषणाओं का असर शेयर मार्केट पर सीधा दिख रहा है। 

ग्रीन जोन से हुई बिजिनेस डे की शुरूआत
23 जुलाई को सुबह 9 बजे से ओपेन हुए शेयर मार्केट के प्रारंभिक काल ग्रीन जोन से शुरू हुए। खासकर गर्वनमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी नजर आई। हालांकि कुछ देर बाद ही मार्केट में गिरावट आने लगी। 10.30 बजे के करीब सेंसेक्स में 115 अंक से ज्यादा की गिरावट आ गई। निफ्टी भी रेड जोन में कारोबार कर रहा है। इसमें 50 अंक से ज्यादा की गिरावट दिख रही है। इससे पहले सोमवार को बिजिनेस डे Stock Market में बड़ी उथल-पुथल दिखी थी। लास्ट में शेयर मार्केट रेड जोन पर पहुंचकर क्लोज हुआ था।

बजट में इन सेक्टर्स को लेकर ऐलान से जगी उम्मीद
शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि गर्वनमेंट इनकम टैक्स छूट समेत अन्य सेक्टर्स पर कुछ ऐलान करती है, तो शेयर मार्केट को बूस्ट मिलना तय है। Gift Nifty की ओर से बजट वाले दिन पहला सिग्नल ग्रीन मिल रहा है। ध्यान रहे कि 22 जुलाई को स्टाक मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की सुबह ही रेड जोन से हुई थी।  BSE Sensex 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर ओपन हुआ था। कुछ ही देर में 500 अंक तक गिरावट आ गई। लेकिन फिर तेज रिकवरी हुई। दिन का बिजिनेश खत्म होते-होते इसमें फिर गिरावट आ गई और लास्ट में 102 अंक टूटकर 80,502.08 के लेवल पर क्लोज हुआ। 

एक दिन पहले रेड जोन में बंद हुआ था स्टाक मार्केट 
सेंसेक्स की ही तर्ज पर NSE Nifty भी रेड जोन में ओपेन हुआ। निफ्टी का 24,445.75 के लेवल पर ट्रेड शुरू हुआ था। ओपनिंग में ही निफ्टी 150 अंक तक फिसल गया था। शेयर मार्केट में बिजिनेस खत्म होने पर निफ्टी इंडेक्स 21.65 अंक की गिरावट के साथ 24,509.25 के लेवल पर क्लोज हुआ था।

अडानी ग्रुप संग इस सेक्टर की कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी
23 जुलाई 2024 को बजट-डे पर स्टाक मार्केट में शानदार बढ़त के शुरूआत हुई। गर्वनमेंट कंपनियों के शेयर तेजी से आगे बढ़ते दिखे। सभी PSU स्‍टॉक ऊपर जा रहे हैं। जैसे-जैसे बजट भाषण आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शेयर मार्केट भी फ्लैक्चुएट हो रहा है। तेजी से गिरावट और तेजी दिख रही है।  आज आडानी ग्रुप के शेयर अडानी पावर में लगभग 4 परसेंट की तेजी देखी जा रही है, अडानी ग्रीन एनर्जी में 2%] अडानी पोर्ट 1% चढ़कर बिजिनेस कर रहा है। IRFC (1%), IREDA Share (2%) और RVNL Share (1%) की ग्रोथ लेकर बिजिनेस कर रहे हैं। 

 


ये भी पढ़ें...
लेटेस्ट ऑफरः Jio vs BSNL में से जानें किसका 399 ब्रॉडबैंड प्लान है आपके लिए बेहतर

 

click me!