लेटेस्ट सरकारी नौकरियांःअगस्त में होगा UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम-फ्री बस सेवा समेत नोट करें पूरा शेड्यूल

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 26, 2024, 3:54 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी। अभ्यर्थियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा उपलब्ध होगी। परीक्षा की गाइडलाइन और जानकारी यहाँ पढ़ें।

Police Constable Exam Schedule: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा पर डे दो पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।ध्यान रहे कि पहले आयोजित की गई यह एग्जाम पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि शुचिता और पारदर्शिता के हाईएस्ट स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षा 6 महीने के भीतर फिर से आयोजित की जाएगी।

एक महीने पहले एग्जाम को लेकर जारी हो चुकी है गाइडलाइन
इस परीक्षा को फिक्स टाइम पीरियड में हाईएस्ट स्टैंडर्ड के अनुरूप पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्यक्रम घोषित किया गया है। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 19 जून 2024 को परीक्षा से सम्बन्धित विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे परीक्षा की तैयारी, परीक्षा केन्द्रों का चयन, अभ्यर्थियों का वेरीफिकेशन, इम्पर्सनैशन की रोकथाम आदि के सम्बन्ध में डिटेल गाईड लाइन जारी किये गये हैं। यह परीक्षा इन सभी स्टैंडर्ड के अनुरूप सम्पन्न करायी जा रही है।

परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को होगी ये गंभीर सजाएं
उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों, जैसे प्रश्नपत्रों को लीक करना, उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक एग्जामिनेशन (प्रिवेंसन ऑफ अनफेयर मींस) आर्डिनेंस-2024 (उत्तर प्रदेश अध्यादेश संख्या 6, 2024) 01 जुलाई 2024 को नोटिफाईड किया है। इस अधिनियम में प्रावधान है कि इस एक्ट के तहत परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, क्लोनिंग करना या क्वेश्चन पेपर लीक करना या लीक करने की साजिश करना आदि अपराध की श्रेणी में आते हैं। जो इस एक्ट के तहत दंडनीय है। ऐसे मामलों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है।

कैंडिडेट  एडमिट कार्ड दिखाकर बस से कर सकेंगे फ्री यात्रा 
यूपी पुलिस परीक्षा प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा की सुविधा उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जिसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की दो एक्स्ट्रा कॉपियां डाउनलोड करनी होंगी। एक कॉपी एग्जाम सेंटर वाले जिले में जाने के लिए तथा दूसरी कॉपी एग्जाम के बाद अपने जिले में जाने के लिए बस कंडक्टर को देना पड़ेगा। 

 


ये भी पढ़ें...
Google Maps ने भारत में पेश की 6 नए फीचर, भारत ने इस मामले में विश्व को छोड़ा पीछे, हल होंगी ये समस्याएं

click me!