mynation_hindi

Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदलेंगे UPI के नियम

Rajkumar Upadhyaya |  
Published : Oct 30, 2024, 06:40 PM IST
Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदलेंगे UPI के नियम

सार

Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स के लिए 1 नवंबर से UPI Lite में नए बदलाव। ऑटो-टॉप-अप फीचर और ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ाने जैसे अपडेट से लेनदेन होगा आसान। जानें सभी नए नियम। 

नई दिल्ली। 1 नवंबर 2024 से UPI Lite में कुछ बदलाव हो रहे हैं, जो उनके लेनदेन को और भी आसान बना देंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने UPI Lite की लेनदेन सीमा को बढ़ाने और नए ऑटो-टॉप-अप फीचर को लागू करने का निर्णय लिया है। इसका सीधा लाभ Google Pay, PhonePe, Paytm यूजर्स को मिलेगा। आइए, इसके बारे में जानते हैं। 

नया ऑटो-टॉप-अप फीचर कब से होगा लागू?

UPI Lite के ऑटो-टॉप-अप फीचर की शुरुआत 1 नवंबर 2024 से होने जा रही है। यह फीचर UPI Lite यूजर्स के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा, जिससे वे बिना किसी रुकावट के छोटे ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। फिलहाल, UPI Lite यूजर्स को अपने वॉलेट में मैन्युअली पैसा जोड़ने की जरूरत होती है। नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के साथ, जब भी बैलेंस एक न्यूनतम सीमा से कम होगा, तो यह अपने आप रिचार्ज हो जाएगा।

ऑटो-टॉप-अप फीचर कैसे करेगा काम?

यह नया फीचर UPI Lite वॉलेट में बैलेंस एक निर्धारित सीमा के नीचे पहुंचने पर अपने आप एक तय राशि ऐड कर देगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने UPI Lite वॉलेट में एक न्यूनतम बैलेंस की सीमा सेट कर सकेंगे। जैसे ही उनका बैलेंस इस सीमा से नीचे जाएगा, लिंक किए गए बैंक खाते से एक निश्चित राशि का ट्रांसफर आटोमेटिक वॉलेट में हो जाएगा। इससे बार-बार मैन्युअल रिचार्ज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

UPI Lite वॉलेट की नई लिमिट्स क्या होंगी?

RBI ने UPI Lite पर प्रति ट्रांजेक्शन की सीमा 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दी है, जिससे यूजर्स बिना UPI पिन के अब अधिक राशि का भुगतान कर सकेंगे। वॉलेट में पहले अधिकतम 2,000 रुपये तक का बैलेंस रखा जा सकता था। इसे अब बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया गया है। इसका मतलब है कि UPI Lite यूजर्स एक बार में अधिक राशि रख सकेंगे, जिससे उन्हें बार-बार रिचार्ज करने की आवश्यकता कम होगी। UPI Lite वॉलेट की दैनिक खर्च सीमा को 4,000 रुपये तक रखा गया है, जिससे यूजर्स दिनभर में कई ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

ऑटो-टॉप-अप फीचर को इनेबल कैसे करें?

1 नवंबर से UPI Lite के ऑटो-टॉप-अप का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को इसे 31 अक्टूबर 2024 तक अपने ऐप में इनेबल करना होगा। NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने सभी UPI प्लेटफार्म्स को सूचित किया है कि वे यह तय करें कि यूजर्स के पास समय पर ऑटो-टॉप-अप विकल्प उपलब्ध हो जाए।

ये भी पढें-जानें 70 प्लस वालों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने का आसान प्रॉसेस

PREV

Recommended Stories

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन दौड़ने को तैयार! जानें इसकी खासियत, रूट और चुनौतियां
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें
सावधान! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 15 नियम, नुकसान से बचने के लिए अभी जान लें