इस बैंक के कस्टमर इस दिन UPI ​​समेत बैंक की इन सर्विसेज का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल- जाने क्या है वजह?

By Surya Prakash TripathiFirst Published Jul 2, 2024, 5:02 PM IST
Highlights

अगर आप प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए Big News है। 13 जुलाई को HDFC ग्राहक UPI समेत कुछ सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दरअसल HDFC बैंक 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड करेगा, जिसके चलते बैंक की UPI सर्विस भी टंप्रेरली इफेक्टेड रहेगी।

HDFC Bank UPI Update: अगर आप प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए Big News है। 13 जुलाई को HDFC ग्राहक UPI समेत कुछ सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दरअसल HDFC बैंक 13 जुलाई को सिस्टम अपग्रेड करेगा, जिसके चलते बैंक की UPI सर्विस भी टंप्रेरली इफेक्टेड रहेगी। इस दौरान कस्टमर अपना बैंक बैलेंस भी चेक नहीं कर पाएंगे।

यह है सिस्टम अपग्रेड का टाइम
सिस्टम अपग्रेड करने का उद्देश्य बैंक के प्रदर्शन और क्षमताओं को बेहतर बनाना और विश्वसनीयता बढ़ाना है। बैंक के मुताबिक सिस्टम अपग्रेड का समय 13 जुलाई को सुबह 3 बजे है और इसे उसी दिन शाम 4.30 बजे तक अपग्रेड कर दिया जाएगा। इस दौरान कस्टमर कुछ सर्विसेज का लाभ नहीं उठा पाएंगे। UPI सर्विस दो खास टाइम पर बंद रहेंगी।

इस समय बंद रहेंगी UPI सर्विस समेत ये सर्विसेज
जानकारी के मुताबिक 13 जुलाई को सुबह 3:00 बजे से दोपहर 3:45 बजे तक और सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक UPI सर्विस काम नहीं करेगी। अपग्रेड की पूरे पीरियड के दौरान नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसके अलावा अपग्रेड पीरियड के दौरान IMPS, NEFT, RTGS समेत सभी फंड ट्रांसफर मोड भी काम नहीं रहेंगे।

इनसे ट्रांजेक्शन रहेगा जारी
सिस्टम अपग्रेड पीरियड के दौरान कस्टमर अपने HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी ATM से कैश निकाल सकते हैं। 12 जुलाई को शाम 7.30 बजे बैलेंस के आधार पर बैंक बैलेंस दिखाया जाएगा। इसके अलावा कस्टमर शॉप पर स्वाइप मशीनों पर अपने HDFC बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी, पिन रीसेट करना या कार्ड की अन्य एक्टिविटीज जारी रहेंगी।

HDFC बैंक का कस्टमर के लिए सजेशन
किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए बैंक ने 12 जुलाई 2024 को शाम 7:30 बजे से पहले पर्याप्त राशि निकालने और फंड ट्रांसफर आदि जैसे सभी जरूरी काम पूरे करने की सलाह दी है। असुविधा को कम करने के लिए बैंक की ओर से यह काम शनिवार, 13 जुलाई 2024 को किया जाएगा। इस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए, एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जाएँ या ग्राहक सेवा से संपर्क करें।

 

ये भी पढ़ें...
BHU के स्कूलों में टीचिंग पोस्ट के लिए निकली वैकेंसी- ये है लास्ट डेट- फीस, एज लिमिट समेत जाने यहां पूरा डिटेल

 

click me!