सरकारी स्कीम्स: UPI के जरिए एक दिन में कर सकते हैं सिर्फ कितने का ट्रांजेक्शन, यहां जाने अपनी डेली लिमिट

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Jul 7, 2024, 6:03 PM IST

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया UPI के जरिए ट्रांजेक्शन की एक लिमिट तय करता है। NPCI के मुताबिक, कोई भी UPI यूजर एक दिन में किसी भी व्यक्ति को 1 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकता है।

UPI Transactions Limit: भारत में पिछले कुछ सालों में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का चलन काफी बढ़ गया है। आजकल पान की दुकान से लेकर बड़े बिल तक के पेमेंट के लिए हर कोई UPI का इस्तेमाल करता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि UPI Payment के जरिए एक दिन में कितने पैसे का पेमेंट किया जा सकता है? अगर नहीं, तो इस खबर में हम आपको UPI ट्रांजेक्शन की लिमिट और इससे जुड़ी कई अहम जानकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

UPI से एक दिन में कर सकते हैं कितने रुपए का ट्रांजेक्शन?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया UPI के जरिए ट्रांजेक्शन की एक लिमिट तय करता है। NPCI के मुताबिक कोई भी UPI यूजर एक दिन में किसी व्यक्ति को 1 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकता है। कैपिटल मार्केट, इंश्योरेंस और बिजिनेश लेन-देन पर यूपीआई की लिमिट 2 लाख रुपये है।

IPO के लिए कितनी है UPI की लिमिट?  
IPO बुक करने या RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम के तहत पेमेंट करने के लिए UPI ट्रांजेक्शन लिमिट 5 लाख रुपये है। इसके अलावा पिछले साल दिसंबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने अस्पतालों और एजूकेशनल इंस्टीट्यूट्स को UPI पेमेंट के लिए लेन-देन की भी लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी। NPCI ने अपने सर्कुलर में कहा था कि हॉस्पिटल्स और एजूकेशनल सर्विसेज के लिए पर ट्रांजेक्शन UPI लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है। यह लिमिट केवल वेरीफाईड बिजिनेशमैन पर लागू होगी।

बैंकों ने क्या तय कर रखे हैं ट्रांजेक्शन लिमिट?
ध्यान रहे कि व्यक्ति से व्यक्ति UPI ट्राजेंक्शन की लिमिट 1 लाख रुपये है, लेकिन कई बैंक इसकी अनुमति नहीं देते हैं। दरअसल हर बैंक अपने हिसाब से UPI लिमिट तय करता है। ICICI बैंक की वेबसाइट के मुताबिक NPCI द्वारा तय की गई अपर लिमिट 1 लाख रुपये पर ट्रांजेक्शन है। ऐसे में थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के जरिए 24 घंटे में सिर्फ 10 ट्रांजेक्शन ही किए जा सकेंगे, इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन के लिए आपको पहले ट्रांजेक्शन से 24 घंटे तक इंतजार करना होगा।


ये भी पढ़ें...
Jio, Airtel और Vi यूजर्स को अपने सिम एक्टिव रखने के लिए अब खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपए

click me!