Jio-Airtel-Vi मिनिमम रिचार्ज प्लान: Jio, Airtel और Vi ने अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है। जिसके बाद इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान 600 रुपये तक महंगे हो गए हैं। कंपनियों ने शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक सभी प्लान में चेंजेज किया है। अब आपको अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। कुछ साल पहले तक कंपनियों ने मिनिमम रिचार्ज प्लान को अनिवार्य कर दिया था, जिसके चलते यूजर्स के लिए अपने सिम को एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज कराना जरूरी हो गया था। अब यूजर्स को इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आइए जानते हैं Jio, Airtel और Vi के मिनिमम रिचार्ज प्लान की डिटेल।

Jio का मिनिमम रिचार्ज प्लान
देश की सबसे बड़ी यूजर्स कंपनी रिलायंस Jio ने भी अपने रिचार्ज प्लान के रेट में बढ़ोत्तरी की है। अब सिम को एक्टिव रखने के लिए आपको मिनिमम 149 रुपये तक खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेली डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को Jio क्लाउड, Jio सिनेमा और Jio टीवी का एक्सेस मिलेगा। रिलायंस Jio का यह प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

Vi का मिनिमम रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने भी अपने प्लान के रेट बढ़ा दिए हैं। हालांकि, कंपनी अभी भी अपना मिनिमम प्लान 99 रुपये की रेट पर दे रही है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम और 15 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB डेटा मिल रहा है। यूजर्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 1900 पर SMS के लिए स्टैंडर्ड चार्ज लागू है। यानि यूजर इस प्लान के साथ अपना सिम कार्ड पोर्ट कर सकते हैं।

Airtel का मिनिमम रिचार्ज प्लान
देश की दूसरी सबसे दिग्गज कंपनी एयरटेल ने  भी अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए है। Airtel यूजर्स को अब अपना सिम कार्ड एक्टिव रखने के लिए 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।

 


ये भी पढ़ें...
BSNL ने लॉन्च किए 8 नए अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान, महज 2399 रुपए में 395 दिन की वैलिडिटी, वो भी 4G इंटरनेट के साथ