नई दिल्ली। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग के लिए अप्लाई प्रॉसेज शुरू कर दिया है। सीट एलॉटमेंट प्रॉसेज 5 राउंड में आयोजित की जाएगी। JEE Main 2024 और JEE Advanced 2024 पास करने वाले रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र हैं। JoSAA काउंसलिंग प्रॉसेस में रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग, सीट एलॉटमेंट और सीटों की स्वीकृति शामिल है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in के माध्यम से अपने कोर्स सेलेक्शन और इंस्टीट्यूट प्रेफेरेंस ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

JEE Advanced पास करने वाले छात्रों को करना होगा ये काम
JoSAA JEE Main या JEE Advanced पास करने वाले छात्रों को एक ही प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से इन इंस्टीट्यूट में इर्नोलमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अनुमति देता है। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद कैंडिडेट को इंस्टीट्यूट और इंजीनियरिंग स्ट्रीम के लिए अपनी पसंद फिल करके चॉइस-फिलिंग प्रॉसेस पूरा करना होगा। कैंडिडेट को उनके चुने गए प्रेफेरेंस और पार्टीसिपेटिंग इंस्टीट्यूट में सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें अलॉट की जाएंगी। 

JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए पात्रता 
JEE एडवांस्ड 2024 पास करने वाले छात्र JoSAA 2024 काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं। उम्मीदवारों के पास कक्षा XII में 75% नंबर होने चाहिए या वे हाईएस्ट 20 पर्सेंटाइल में होने चाहिए। IIT में प्रवेश के लिए SC, ST और PwD उम्मीदवारों के लिए योग्यता प्रतिशत 65% है।

JoSAA 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर "JoSAA काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन" लिंक क्लिक करें। 
  • एक नई विंडो खुलेगी, अपना JEE Main 2024/JEE एडवांस्ड 2024 एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड फिल करें।
  • डिटेल सबमिट करने के बाद अपने ऑप्शन को लॉक करें।

 

काउंसिंलिंग के लिए कौन होगा पात्र?
JEE एडवांस्ड एग्जाम में सफल कैंडिडेट काउंसलिंग प्रॉसेज के लिए पात्र हैं, जिससे उन्हें IIT, NIT, IIIT और गर्वनमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTI) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश मिलता है। स्वीकृत उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और एडमिशन फर्मालिटीज के लिए संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।

JoSAA काउंसलिंग 2024 के लिए जरूरी डाक्यूमेंट 

  • 10 वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट/प्रमाणपत्र
  • कैटेगरी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक डिटेल
  • मेडिकल प्रमाण पत्र
  • OCI/PIO कार्ड (यदि लागू हो)
  • पासपोर्ट/नागरिकता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • JEE मेन/एडवांस्ड एडमिट कार्ड 

 

JoSAA काउंसलिंग 2024 फीस
विकल्प भरने के लिए कोई शुल्क नहीं है, लेकिन SC/ST/PwD कैटेगरी के लिए 20,000 रुपये और जनरल/OBC-NCL/GEN-EWS श्रेणियों के लिए 45,000 रुपये का सीट स्वीकृति शुल्क (SAF) है।

JoSAA काउंसलिंग 2024 में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूट
JoSAA 2024 में लगभग 118 इंस्टीट्यूट शामिल हैं, जिनमें IIT, NIT, IIIT, GFTI और अन्य शामिल हैं।

 


ये भी पढ़ें...
WoW: पीएम मोदी ने तीसरे कार्यकाल के पहले किसानों की दी ये पहली सौगात