WhatsApp यूजर्स को झटका: 35 डिवाइस पर सपोर्ट बंद, जानें कैसे करें अपग्रेड और बैकअप

By Surya Prakash Tripathi  |  First Published Aug 7, 2024, 11:37 AM IST

WhatsApp ने 35 डिवाइसों की लिस्ट जारी की है जिन पर अब सपोर्ट बंद हो जाएगा। इनमें iPhone 5, Samsung Galaxy S4 और Huawei GX 1 S शामिल हैं। जानिए कैसे करें चैट बैकअप और अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करें।

WhatsApp यूजर्स को झटका लगने वाला है, क्योंकि 35 डिवाइस की लिस्ट सामने आई है और अब इन डिवाइस पर WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा। इसका मतलब है कि व्हाट्सएप का यूज करने के लिए आपको डिवाइस बदलना होगा या फोन को अपग्रेड करना होगा। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इन डिवाइस में WhatsApp सपोर्ट बंद होने वाला है। इन डिवाइसों की लिस्ट में एंड्रॉइड और IOS दोनों डिवाइस शामिल हैं। Samsung, Apple और Huawei समेत कई अलग-अलग स्मार्टफोन के मॉडल सामने आ चुके हैं।

इन 35 स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp
iPhone 5, iPhone 6, iPhone6S, iPhone 6S प्लस, iPhone SE, सैमसंग गैलेक्सी S प्लस, गैलेक्सी कोर, गैलेक्सी एक्सप्रेस 2, गैलेक्सी ग्रैंड, गैलेक्सी नोट 3, गैलेक्सी S3 मिनी, गैलेक्सी S4 एक्टिव, गैलेक्सी S4 मिनी, गैलेक्सी S4 ज़ूम , मोटो G, मोटो C199, हुआवेई GX 1 S, हुआवेई Y625

आप कैसे इसको इस्तेमाल करते है?
आसान शब्दों में कहें तो इन स्मार्टफोन्स पर अभी व्हाट्सएप काम नहीं करेगा, क्योंकि इनमें सिक्योरिटी अपडेट आना बंद हो गए हैं। दरअसल, कंपनी केवल एंड्रॉइड 5.0 या उसके बाद के OS, iOS 12 या उसके बाद के OS पर ही व्हाट्सएप सपोर्ट दे रही है। इसका मतलब है कि अब आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करना अनिवार्य होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको WhatsApp सपोर्ट नहीं मिलेगा।

चैट बैकअप कैसे लें?
आप चैट बैकअप लेकर महत्वपूर्ण चैट को सुरक्षित रख सकते हैं। सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ऐप पर जाना होगा। यहां आपको सेटिंग्स का विकल्प दिखेगा। यहां जाने के बाद आपको चैट ऑप्शन पर जाना होगा। यहां आपको चैट बैकअप दिखेगा। जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो चैट का बैकअप आसानी से लिया जा सकेगा। यह बेहद आसान तरीका है और अगर आप इसे फॉलो करेंगे तो आपके सारे WhatsApp बैकअप बन जाएंगे। दरअसल, व्हाट्सएप ने ये फैसले सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए हैं। चुनिंदा डिवाइस में इसका सपोर्ट बंद कर दिया गया है।

 


ये भी पढ़ें...
TATA मोटर्स कल 7 अगस्त को कर्व EV के साथ लांच करेगी ये एग्रीगेटर ऐप, जाने इसकी खासियत

click me!